जामताड़ा : सीपीआईएम के देशव्यापी प्रदर्शन के आह्वान पर जामताड़ा के सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को रैली निकाली. बाद में अनुमंडल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगें पूरा करने की आवाज उठाई.
ये भी पढ़ें-बोकारो में हाथियों ने कई घरों को किया बर्बाद, शिक्षा मंत्री ने पीड़ितों को दी मदद
केंद्र पर संपत्ति को बेचने का आरोप
प्रदर्शन में सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19, सरकारी संपत्ति के निजीकरण को लेकर सरकार को घेरा. सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर कोविड के नाम पर उनके आंदोलन को कुचलने और राष्ट्र की संपत्ति को निजी कंपनियों को बेचने का आरोप लगाया.
ये भी रहीं मांगें
धरना प्रदर्शन कर रहे सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने अगले 6 माह तक गरीब परिवार को 7500 रुपये प्रतिमाह देने, 10 किलो अनाज मुफ्त देने, मनरेगा के मजदूरों को प्रतिदिन 600 रुपये देने और 200 दिन की गारंटी देने समेत 16 सूत्रीय मांगें भी उठाईं. कार्यकर्ताओं ने मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन उग्र करने की भी चेतावनी दी. आंदोलन कर रहे चंडी दास पुरी ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन उग्र करेंगे.