जामताड़ा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 अस्पताल में मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ा रहा है तो पुलिस भी अपने स्तर पर स्थिति पर नियंत्रण के प्रयास में जुटी है.
कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अभी अस्पताल में 82 बेड की व्यवस्था की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 250 किया जा रहा है. जामताड़ा में जिले का स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम कर रहा है. हम लोगों ने किसी भी विकट स्थिति से निपटने का तैयारी की है. जिला पुलिस कप्तान अंशुमन कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से नया अध्यादेश लाया गया है. गजेट प्रकाशित होने के बाद कड़ाई से इसका पालन कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दोबारा लॉकडाउन का फैसला लिया वापस
बाजार खुलने के समय में बदलाव
बता दें कि जिले के एसबीआई मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक और एक 3 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. कोरोना पॉजिटिव पाई गई 3 साल की बच्ची का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को फिर से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया था, जिसे वापस ले लिया गया है. शहर में अब बाजार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खोले जा रहे हैं. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक सरकार नहीं चाहेगी तब तक लॉकडाउन का पालन नहीं हो सकता है.