जामताड़ा: देश में कोरोना को लेकर लगातार खौफ का माहौल बना हुआ है क्योंकि देश में कोरोन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि पूरे देश में सुरक्षा के लिहाज से सभी कदम उठाए जा रहे हैं. लोग काफी जागरुक हो रहे हैं.
हाल ही में मुंबई से लौटे एक युवक को पिता ने घर में एंट्री नहीं दी. पिता ने स्वास्थ्य जांच के बाद घर में प्रवेश करने दिया. इस तरह देखा जा सकता है कि कोरोना का खौफ किस कदर हावी है. मामला जामताड़ा के हेट करमाटांड गांव का है, जहां मुंबई से वापस लौटे घर एक बेटे को पिता अपने घर में एंट्री करने नहीं दी, जब तक कि उसका स्वास्थ्य जांच नहीं करा लिया जाता है.
बताया जाता है कि रवि मंडल नाम का युवक मुंबई में काम करता है और शुक्रवार को वापस अपना घर लौटा. इस पर उसके पिता ने करोना वायरस के खौफ को देखते हुए उसे घर में एंट्री करने नहीं दी. स्वास्थ्य जांच के बाद बेटे को घर में मिली एंट्री.
बताया जाता है कि अपने पिता के अड़ियल रुख और लोगों के रुख को देखते हुए बेटे ने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे घर में एंट्री मिली.
बाहर से आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण है अनिवार्य
स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाहर से जो भी यात्री आते हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने का सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है और स्वास्थ्य परीक्षण करना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्टः शहर से बाहर जाने वाली बसों पर परिवहन विभाग की नजर, डीसी ने दिए निर्देश
कोरोना वायरस को लेकर लोगों में काफी खौफ और सतर्कता बरती जा रही है. लोग घर से कम निकल रहे हैं. अब बाहर से आने पर जागरूक परिवार स्वास्थ्य जांच कराकर ही घर में सदस्य को प्रवेश करा रहे हैं.