जामताड़ा: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक शख्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसकी यह रिपोर्ट हरियाणा के फरीदाबाद से आई. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शख्स को कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज नाला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां उसके मोबाइल पर फरीदाबाद से उसके पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आया और हरियाणा के फरीदाबाद से उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि होने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के बारे में बताया जाता है कि हरियाणा फरीदाबाद में वह कार्यरत था. 28 मई को अपना सैंपल फरीदाबाद लैब में देकर अपने भाई और चालक के साथ अपने निजी वाहन से जामताड़ा नाला अफजलपुर पहुंचा था. जहां स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय जांच के बाद संदेह होने पर इसे नाला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
उपायुक्त गणेश कुमार ने कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज के बारे में पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि 27 साल का पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज हरियाणा फरीदाबाद में कार्यरत था. जहां अपना सैंपल देकर 28 मई को अपने भाई और चालक के साथ निजी वाहन से नाला अफजलपुर पहुंचा था. जहां उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. नाला फरीदाबाद से उसे सैंपल जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में रखा गया है.
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा फरीदाबाद में जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है, इसलिए इसका कोविड-19 अस्पताल में इलाज किया जाएगा. इसकी ट्रूनेट मशीन से जांच की जाएगी और इसके संपर्क में जो भी आए हैं, उसे जांच किया जा रहा है. अभी 14 लोग जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं, उनके भी सैंपल लेकर जांच की जाएगी.