जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ थाना अंतर्गत एक दवा दुकान में सामुहिक रूप से क्लीनिक चलाई जा रही थी, जिस पर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान क्लीनिक के 6 लोगों को कोरोना जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जांच के बाद आगे का कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दवा दुकान अंतर्गत चल रहे क्लीनिक में कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक इलाज कर रहा है. सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस प्रशासन की मदद से क्लीनिक पहुंची और 6 लोगों को जांच के लिए कोविड-19 अस्पताल ले गई. जानकारी के अनुसार इस क्लीनिक में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का कोई पालन नहीं किया जाता है.
ये भी पढ़ें-वनरक्षियों ने बताया नक्सलियों के तांडव की वजह, कहा- दो दिनों में जगह खाली करने की दी है धमकी
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
नियमानुसार क्लीनिक में रोजाना कितने रोगी आते हैं, किस रोगी का इलाज किया गया. इस सब का पूरा हिसाब रखना हैं और इसकी जानकारी जिला महामारी रोग विशेषज्ञ और प्रशासन को उपलब्ध कराना है. इसके बावजूद इस नियमों का पालन नहीं किया गया. मामले में एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि कौरो में एक चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं और वो क्लीनिक में रोगी भी देखते हैं. इसी को लेकर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को जांच के लिए कोविड-19 अस्पताल लाया गया है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी
चिकित्सक ने बताया कि क्लीनीक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जाता है, जिसका रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी जाएगी. बता दें कि जामताड़ा जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.