ETV Bharat / state

जामताड़ा में कांग्रेस विधायक ने रिक्शा चालक से करवा दिया ROB का उद्घाटन, बीजेपी सांसद ने की FIR की मांग

जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया, तो सांसद सुनील सोरेन नाराज हो गए. इरफान अंसारी ने कहा कि जनता का पुल है और जनता ने उद्घाटन किया है. वहीं, सांसद ने कहा कि केंद्र की योजना है, जिसका उद्घाटन करने का अधिकार हमारा है.

railway overbridge in Jamtara
जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने रेलवे ओवरब्रिज का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 8:52 AM IST

जामताड़ा: भारतीय रेलवे ने एनएच 419 पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर करोड़ों की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार किया था. जिसके उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था. शनिवार को तामताड़ा विधायक इरफान अंसारी रिक्शा चलाकर अपने समर्थकों के साथ ओवरब्रिज के समीप पहुंचे और रिक्शा चालकों से फीता काटकर उद्घाटन किया. इस उद्घाटन से नाराज सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि विधायक की ओर से संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया है. उन्होंने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःभाषा विवाद पर सदन में जवाब दे चुकी है सरकार, नई शराब नीति पर अभी कोई प्रस्ताव नहीं- मंत्री चंपई सोरेन

रेलवे ओवरब्रिज महीनों से बनकर तैयार था. लेकिन राजनीतिक दांव पेंच की वजह से उद्घाटन नहीं हो रहा था. इस ओवरब्रिज के उद्घटना नहीं होने से आमलोग रोजाना परेशान हो रहे थे. आमलोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक इरफान अंसारी ने ओवरब्रिज का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई.

देखें पूरी रिपोर्ट


विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति हमने दिलाई है. इस पुल ने निर्माण में होने वाली खर्च का आधा पैसा राज्य सरकार ने दिया है. सांसद को पुल का उद्घाटन का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता का पुल है और जामताड़ा की जनता ने उद्घाटन कर दिया है.

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बताया केंद्र सरकार की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण करवाया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना है और यह भाजपा की देन है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा मेरे लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. नियमानुसार केंद्र की योजना का उद्घाटन करने का अधिकार स्थानीय सांसद का है. विधायक ने नियम का उल्लंघन किया है. उन्होंने डीआरएम से बात की और इरफान अंसारी के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है.

जामताड़ा: भारतीय रेलवे ने एनएच 419 पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर करोड़ों की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार किया था. जिसके उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था. शनिवार को तामताड़ा विधायक इरफान अंसारी रिक्शा चलाकर अपने समर्थकों के साथ ओवरब्रिज के समीप पहुंचे और रिक्शा चालकों से फीता काटकर उद्घाटन किया. इस उद्घाटन से नाराज सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि विधायक की ओर से संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया है. उन्होंने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःभाषा विवाद पर सदन में जवाब दे चुकी है सरकार, नई शराब नीति पर अभी कोई प्रस्ताव नहीं- मंत्री चंपई सोरेन

रेलवे ओवरब्रिज महीनों से बनकर तैयार था. लेकिन राजनीतिक दांव पेंच की वजह से उद्घाटन नहीं हो रहा था. इस ओवरब्रिज के उद्घटना नहीं होने से आमलोग रोजाना परेशान हो रहे थे. आमलोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक इरफान अंसारी ने ओवरब्रिज का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई.

देखें पूरी रिपोर्ट


विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति हमने दिलाई है. इस पुल ने निर्माण में होने वाली खर्च का आधा पैसा राज्य सरकार ने दिया है. सांसद को पुल का उद्घाटन का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता का पुल है और जामताड़ा की जनता ने उद्घाटन कर दिया है.

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बताया केंद्र सरकार की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण करवाया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना है और यह भाजपा की देन है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा मेरे लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. नियमानुसार केंद्र की योजना का उद्घाटन करने का अधिकार स्थानीय सांसद का है. विधायक ने नियम का उल्लंघन किया है. उन्होंने डीआरएम से बात की और इरफान अंसारी के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है.

Last Updated : Mar 6, 2022, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.