जामताड़ा: जिला के नाला प्रखंड का केवलजोड़िया गांव जहां आने जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है और न पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था है. नतीजा ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है. गांव में आने जाने के लिए कच्ची सड़क है, जिससे चलना मुश्किल हो जाता है. बरसात में तो और परेशानी बढ़ जाती है.
गांव में सड़क और पानी की समस्या
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. बरसात में आना-जाना दूभर हो जाता है. कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे खटिया पर लाद कर ले जाना पड़ता है. वहीं, पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. गांव में चापाकल तो गाड़ा गया है लेकिन मरम्मत के अभाव में सभी चापाकल खराब पड़े हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें गांव से दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. गर्मी के समय में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. उन्हें पानी के लिए जूझना पड़ता है.
प्रशासन से कई बार समस्या दूर करने की कर चुके हैं मांग
ग्रामीणों ने गांव में पानी की व्यवस्था ठीक करने और सड़क निर्माण को लेकर कई बार जिला के पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
ये भी देखें- रघुवर सरकार की आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को नहीं मिलेगा फंड, जांच में गड़बड़ी पर कार्रवाई
उपायुक्त ने की पहल
ग्रामीण इन समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त गणेश कुमार से मिले और उन्हें जानकारी दी. उपायुक्त ने इस संबंध में ग्रामीणों को सड़क की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई करने की बात कही. इसके साथ ही पेयजल की समस्या दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि गांव में सड़क बनाने को लेकर निर्देश दे दिये गये हैं और पीने के पानी के लिए जो खराब चापाकल पड़े हैं उसे ठीक करने के लिए पेयजल विभाग के अभियंता को निर्देश दिया जाएगा.