जामताड़ाः स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, ताकि लोग खुले में शौच नहीं जाए. मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, जिनमें वर्षों बाद भी ताले लटके हैं. स्थिति यह है कि मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में भी मनाया गया जेएमएम का स्थापना दिवस, काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का उद्देश्य यह था कि राहगीर और गरीब जरूरतमंदों को बेहतर शौचालय की सुविधा मिले. इसके साथ ही खुले में शौच जाने से मुक्ति मिले. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है. मजबूरन लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है.
मिहिजाम में 9 जगहों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया. निर्माण कार्य दो से ढाई वर्ष पहले पूरा हो गया. लेकिन आमलोगों को शौचालय की सुविधा नहीं मिल सकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पहले से शौचालय बनकर तैयार है, जो अब तक चालू नहीं हो सका है. युवा कांग्रेस नेता दानिश रहमान ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र सामुदायिक शौचालय का ताला खोलवाये. उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी करें, ताकि सरकारी पैसे का बंटरबांट नहीं हो सके.