जामताड़ा: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जामताड़ा में भक्तिमय माहौल है. तैयारी जोर शोर से चल रही है. जगह-जगह लोग छठ घाटों का सफाई में लगे हुए हैं. इस बार सरकार के गाइडलाइन के तहत आयोजन समिति के सदस्य प्रशासन के ओर से छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन को लेकर भी पूरी तैयारी की गई है.
छत को लेकर की जा रही है जोरों से तैयारी
चार दिनों तक मनाए जाने वाला पवित्र सूर्योपासना का पर्व छठ को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों की सफाई अभियान तेज कर दिया गया है. छठ घाट आयोजक समिति के सदस्य और प्रशासन के सहयोग से छठ घाटों की सफाई में लगे हुए हैं.
गाइडलाइन का किया जाएगा अनुपालन
सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत इस बार छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल, मास्क, सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी. इसे लेकर प्रशासन के अलावा छठ घाट आयोजन समिति ने पूरी तैयारी कर ली है. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया गया कि छठ घाट की सफाई की जा रही है और गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने घाटों पर छठ पर्व मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसका चारों तरफ विरोध हो रहा था. लोगों में उत्साह में कमी भी देखी जा रही थी, लेकिन सरकार ने लोगों के भावनाओं को देखते हुए छठ पर्व पर कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन के तहत घाटों पर मनाने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद से लोगों में खुशी है और इसे लेकर लोग मुख्यमंत्री और सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड में छठ पूजा के दौरान फलों की कीमत में उछाल, केले की हो रही कालाबाजारी
सूप दौरा का सज गया बाजार
छठ पर्व को लेकर जहां विभिन्न छठ घाटों की सफाई की जा रही है. वहीं सूप और दउरा का बाजार भी सज गया है. श्रद्धालु सूप दौरा की खरीदारी करने में जुट गए हैं. छठ पर्व में सूख और दउरा का काफी महत्व है.