जामताड़ा: 25 दिसंबर को क्रिसमस के पर्व को लेकर जामताड़ा में ईसाई धर्मावलंबियों में काफी उत्साह का माहौल है. बाजारों में किस्मत को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है. क्रिसमस का त्यौहार काफी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है 25 दिसंबर आने का ईसाई धर्मावलंबी इंतजार करते हैं.
बाजारों में सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री के ग्रीटिंग को लेकर खरीदारी भी की जा रही है. बाजार सज गया है और गिरजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद: क्रिसमस को लेकर प्रशासन ने की अपील, कहा- गाइडलाइंस का करें पालन
लोग गिरजाघर में प्रार्थना और घर-घर जाकर प्रभु यीशु का संदेश भाईचारा प्रेम का संदेश बांटते हैं. इस दिन ईसाई धर्मावलंबी और प्रभु यीशु के अनुयायी क्रिसमस ट्री बनाते हैं. जामताड़ा में प्रत्येक साल क्रिसमस का पर्व ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल कोरोना महामारी के बीच प्रभु यीशु के जन्मदिन मनाया जाएगा. इस अवसर पर कोई बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे.