जामताड़ाः जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में कोई गरीब भूखा न रह जाए इसे लेकर मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र योजना शुरू की गयी है. जो गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है, मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में गरीब तबके के लोग भरपेट भोजन कर रहे हैं.
दाल भात केंद्र में भोजन कर काफी सराहा रहे हैं लोग
जिला प्रशासन द्वारा जामताड़ा में शुरू किए गए निशुल्क गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में भोजन कर गरीब तबके के लोग काफी खुश हैं. इस योजना को काफी सराहना मिल रही है. लोगों का कहना है कि इस लॉकडाउन की स्थिति में कहीं भोजन नहीं मिल पाता था. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में भरपेट भोजन मिल रहा है. यहां तक कि लोग कहते है कि किसी तरह से इधर-उधर भूखे रहना पड़ता था भरपेट भोजन नहीं मिल पाता था. अब मुख्यमंत्री दाल भात के खुल जाने से उन्हें भरपेट भोजन मिलता है वह भी निशुल्क और काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
दाल भात केंद्र चलाने वाले संचालिका का कहना है कि उसे सरकार से चावल और चना उपलब्ध कराया गया है. नमक तेल और दाल गैस के लिए अपने पैसे लगाकर भोजन बनाकर लोगों को खिलाती है. संचालिका का कहना है कि काफी संख्या में लोग इस लॉकडाउन में गरीब लोग आते हैं, ऑटो चालक हैं. इस दाल भात केंद्र में भोजन करने आते हैं और वह निशुल्क भोजन कराती हैं.