जामताड़ा: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में जामताड़ा पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मन की बात कार्यक्रम सुनी. साथ ही पीएम मन की बात कार्यक्रम को काफी सफल बताया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश का मान-सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ा है.
पार्टी कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मन की बातः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद बाबूलाल मारांडी अपने पुराने राजनीतिक गढ़ संथाल परगना के साहिबगंज से संकल्प यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के दूसरे चरण में बाबूलाल मरांडी जामताड़ा पहुंचे हैं. शनिवार को जामताड़ा पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नाला विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित किया और रात्रि विश्राम जामताड़ा में किया. वहीं दूसरे दिन संकल्प यात्रा के दौरान जामताड़ा सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन और पार्टी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की.
मन की बात कार्यक्रम को बताया सफलः बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को काफी सफल बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से लोगों की भावना से अवगत होते हैं. सभी क्षेत्र में लगे लोगों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं और जागरूक करते हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे देश की सेवा और जनता की सेवा में लगे रहते हैं. विदेशों में रहकर भी देश के लोगों के लिए काम करते हैं. इसरो द्वारा चांद में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री विदेश से लौटकर सबसे पहले इसरो के वैज्ञानिकों के पास गए और उनका हौसला बढ़ाया.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा हैः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और उनके नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की की ओर अग्रसर हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के दौरान वर्तमान झारखंड सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से किया है. इसको लेकर बाबूलाल मरांडी पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन को एकजुट कर आगे की रणनीति भी तैयार कर रहे हैं.