ETV Bharat / state

जामताड़ा में जन आक्रोश आंदोलन, भाजपा सांसद-विधायक ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना - झारखंड न्यूज अपडेट

जामताड़ा में जन आक्रोश आंदोलन में भाग ले रहे भाजपा सांसद सुनील सोरेन और बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा (BJP protest in Jamtara). दोनों ने एक सुर में कहा कि झारखंड मधु कोड़ा पार्ट 2 की ओर अग्रसर हो रहा है.

BJP MP Sunil Soren and MLA Anant Ojha protest in Jamtara
जामताड़ा
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 11:06 AM IST

जामताड़ा: बुधवार को जिला मुख्यालय जामताड़ा में बीजेपी का प्रदर्शन घ

(BJP protest in Jamtara) हुआ. भाजपा सांसद सुनील सोरेन और बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार डूबे रहने, प्रदेश में अराजकता का माहौल के साथ-साथ इस्लामीकरण करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे भी भाजपा अपना आंदोलन इसी तरह जारी रखेगी.

इसे भी पढ़ें- हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारों के साथ बीजेपी का आक्रोश मार्च, केंद्रीय मंत्री ने कहा- भ्रस्टाचार में लिप्त है हेमंत सरकार

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश स्तरीय आंदोलन चला रही है. भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा में जन आक्रोश आंदोलन कर सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इसमें दुमका से भाजपा सांसद और भाजपा विधायक अनंत ओझा शामिल हुए और जमकर सरकार के खिलाफ निशाना साधा.

देखें वीडियो

भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए आंदोलनः दुमका भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, लोग यहां से पलायन कर रहे हैं, प्रदेश में सुखाड़ की स्थिति है, कोई योजना धरातल पर नहीं उतर रही है. सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को ही स्वीकृत दी जा रही है. इस भ्रष्ट सरकार को हटाने को लेकर भाजपा अपना आंदोलन चला रही है.


मधु कोड़ा पार्ट 2 की ओर अग्रसर हो रहा झारखंडः भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून नाम की कोई चीज नहीं है. वहीं बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल एवं भ्रष्टाचार के नए कारनामे से मधु कोड़ा पार्ट 2 की ओर अग्रसर हो रहा है. विधायक ने कहा कि झारखंड समृद्धता के साथ आगे बढ़ रहा था लेकिन यह सरकार मधु कोड़ा पार्ट 2 की जैसा प्रतीत हो रहा है. अनंत ओझा ने सरकार पर षड्यंत्र के तहत प्रदेश को इस्लामीकरण बनाने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए-नए षड्यंत्र इस्लामिक करण बनाने का सत्ता के संरक्षण में चल रहा है. अनंत ओझा ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में जनता की आवाज की तमाम मुद्दों को लेकर सदन में भी आवाज उठेगी और जिसे लेकर पार्टी जनाक्रोश आंदोलन प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक चला रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी जनता के बीच जन जागरण करेगी और तब तक प्रदेश स्तर पर निर्णायक आंदोलन नहीं पहुंचा जाता भाजपा अपना आंदोलन जारी रखेगी.

जामताड़ा: बुधवार को जिला मुख्यालय जामताड़ा में बीजेपी का प्रदर्शन घ

(BJP protest in Jamtara) हुआ. भाजपा सांसद सुनील सोरेन और बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार डूबे रहने, प्रदेश में अराजकता का माहौल के साथ-साथ इस्लामीकरण करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे भी भाजपा अपना आंदोलन इसी तरह जारी रखेगी.

इसे भी पढ़ें- हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारों के साथ बीजेपी का आक्रोश मार्च, केंद्रीय मंत्री ने कहा- भ्रस्टाचार में लिप्त है हेमंत सरकार

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश स्तरीय आंदोलन चला रही है. भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा में जन आक्रोश आंदोलन कर सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इसमें दुमका से भाजपा सांसद और भाजपा विधायक अनंत ओझा शामिल हुए और जमकर सरकार के खिलाफ निशाना साधा.

देखें वीडियो

भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए आंदोलनः दुमका भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, लोग यहां से पलायन कर रहे हैं, प्रदेश में सुखाड़ की स्थिति है, कोई योजना धरातल पर नहीं उतर रही है. सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को ही स्वीकृत दी जा रही है. इस भ्रष्ट सरकार को हटाने को लेकर भाजपा अपना आंदोलन चला रही है.


मधु कोड़ा पार्ट 2 की ओर अग्रसर हो रहा झारखंडः भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून नाम की कोई चीज नहीं है. वहीं बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल एवं भ्रष्टाचार के नए कारनामे से मधु कोड़ा पार्ट 2 की ओर अग्रसर हो रहा है. विधायक ने कहा कि झारखंड समृद्धता के साथ आगे बढ़ रहा था लेकिन यह सरकार मधु कोड़ा पार्ट 2 की जैसा प्रतीत हो रहा है. अनंत ओझा ने सरकार पर षड्यंत्र के तहत प्रदेश को इस्लामीकरण बनाने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए-नए षड्यंत्र इस्लामिक करण बनाने का सत्ता के संरक्षण में चल रहा है. अनंत ओझा ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में जनता की आवाज की तमाम मुद्दों को लेकर सदन में भी आवाज उठेगी और जिसे लेकर पार्टी जनाक्रोश आंदोलन प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक चला रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी जनता के बीच जन जागरण करेगी और तब तक प्रदेश स्तर पर निर्णायक आंदोलन नहीं पहुंचा जाता भाजपा अपना आंदोलन जारी रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.