जामताड़ा: सारठ विधानसभा के बीजेपी विधायक व पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपने ही पार्टी के दुमका लोकसभा से सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने सांसद सुनील सोरेन पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुनील सोरेन अपने बदौलत सांसद नहीं बने हैं, बल्कि पीएम मोदी के नाम पर और पार्टी के कार्यकर्ता ने उन्हें जिताया है.
विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सुनील सोरेन क्षेत्र में आते हैं तो फोन तक नहीं करते हैं, सुनील सोरेन सबके सांसद हैं, उनको जनता के लिए काम करना होगा.
रणधीर सिंह का सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ दिया बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रणधीर सिंह मंगलवार को जामताड़ा दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कांग्रेस विधायक के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर अपने ही पार्टी के सांसद पर हमला बोला.
इसे भी पढे़ं:- मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक, विधायक ने भी रखी अपनी बातें
दुमका सांसद सुनील सोरेन कुछ दिन पहले जामताड़ा दौरा करने आए थे. इस दौरान उन्होंने शिलापट पर विकास योजनाओं के शिलान्यास के दौरान नाम न लिखे जाने को लेकर बयानबाजी की थी, जिसपर स्थानीय कांग्रेस विधायक ने पलटवार किया था. विधायक रणधीर सिंह के सांसद सुनील सोरेन पर हमला के बाद राजनीति गरमा गई है.