जामताड़ाः भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि कोयलांचल में अवैध माइनिंग के दौरान 1000 से अधिक दलित आदिवासी की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी बात गलत निकली तो वह अपने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने जामताड़ा में अपने एक दिवसीय दौरा के क्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत शरण को चुनौती दी है. भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि कोयलांचल में अवैध माइनिंग के दौरान हजारों की संख्या में दलित आदिवासी की जान जा चुकी है. जिसे लेकर उन्होंने आवाज भी उठाई, लेकिन इसमें ना मुख्यमंत्री ना ही कांग्रेस ने जवाब देने का काम किया. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि यह बात गलत निकली तो वो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में कोयला और खनिज संपदा की भारी मात्रा में लूट हुई है. उन्होंने कहा कि इस लूट में हेमंत सोरेन और कई आईएएस आईपीएस अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एजेंसी को ध्यान देना चाहिए, उन्होंने कहा कि 4 सालों में झारखंड की संपत्ति को सरकार और सरकार में शामिल कांग्रेस के लोगों ने सिर्फ लूटने का काम किया है. स्वतंत्र एजेंसी से जांच कर संपत्ति जब्त करने की उन्होंने मांग की.
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि सरकार और सरकार के काले कर्म को लेकर बराबर आंदोलन करते रहे हैं. इसका नतीजा है कि उनके ऊपर बीसों मुकदमा किया गया और काले कारनामे उजागर करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा कर जेल भेजने का काम किया गया. भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार जितना प्रताड़ित करे, फांसी दे लेकिन वह आंदोलन करेंगे और राज्य की खनिज संपत्ति को किसी कीमत पर लूटने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ेंः
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को जान का खतरा! कहा- एसएसपी करवा सकते हैं हत्या
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती