ETV Bharat / state

देवघर एम्स और एयरपोर्ट निर्माण में देरी पर क्या बोले पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, जानिए पूरी खबर

देवघर में एयरपोर्ट और एम्स के निर्माण में देरी पर बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. विधायक ने पीएम मोदी से इसके उद्घाटन की मांग की है.

randhir singh, bjp leader
रणधीर सिंह, बीजेपी नेता
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 2:00 PM IST

जामताड़ा: देवघर में बन रहे एम्स और एयरपोर्ट निर्माण में देरी पर पूर्व कृषि मंत्री और बीजेपी विधायक ने राज्य की हेमंत सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने पूरे मामले में सीएम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से इसके उद्घाटन की मांग की है.

ये भी पढ़ें- देवघर को नए साल में मिलेगी दो बड़ी सौगात, एयरपोर्ट और AIIMS निर्माण की तैयारी जोरों पर

बीजेपी और सरकार के बीच श्रेय लेने की होड़

संथाल परगना के देवघर में बने एम्स और एयरपोर्ट का श्रेय लेने को लेकर बीजेपी और झारखंड के हेमंत सरकार में होड़ लगी हुई है. देवघर एम्स और एयरपोर्ट को लेकर बीजेपी जहां इसे केंद्र सरकार की देन बता रही है. वहीं गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी इस पर अपना श्रेय लेने की फिराक में हैं. जिसको लेकर किए जा रहे राजनीतिक दांव पेंच के कारण एम्स और एयरपोर्ट के निर्माण पर असर पड़ा है.

देखें वीडियो

पीएम से उद्घाटन कराने की मांग

पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देवघर एम्स और एयरपोर्ट का उद्घाटन करने की मांग की है. रणधीर सिंह ने कहा कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स और एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री को खत लिखा है. विधायक ने पीएम से देवघर आकर एम्स एयरपोर्ट का उद्घाटन करने की मांग की और कहा कि पीएम देवघर आकर बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना कर दर्शन करें .

हेमंत सोरेन कर रहे हैं राजनीति

रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर एम्स और एयरपोर्ट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम के कारण ही एम्स और एयरपोर्ट के चालू होने में देरी हो रही है.

राज्य सरकार ने मुहैया करायी है जमीन

इससे पहले 12 जुलाई को रांची में जेएमएम नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने भी बीजेपी पर एम्स को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि देवघर में एम्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने 250 एकड़ जमीन मुहैया कराई है. उन्होंने अब तक एम्स के उद्घाटन नहीं होने के लिए बीजेपी और केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया था.

जामताड़ा: देवघर में बन रहे एम्स और एयरपोर्ट निर्माण में देरी पर पूर्व कृषि मंत्री और बीजेपी विधायक ने राज्य की हेमंत सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने पूरे मामले में सीएम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से इसके उद्घाटन की मांग की है.

ये भी पढ़ें- देवघर को नए साल में मिलेगी दो बड़ी सौगात, एयरपोर्ट और AIIMS निर्माण की तैयारी जोरों पर

बीजेपी और सरकार के बीच श्रेय लेने की होड़

संथाल परगना के देवघर में बने एम्स और एयरपोर्ट का श्रेय लेने को लेकर बीजेपी और झारखंड के हेमंत सरकार में होड़ लगी हुई है. देवघर एम्स और एयरपोर्ट को लेकर बीजेपी जहां इसे केंद्र सरकार की देन बता रही है. वहीं गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी इस पर अपना श्रेय लेने की फिराक में हैं. जिसको लेकर किए जा रहे राजनीतिक दांव पेंच के कारण एम्स और एयरपोर्ट के निर्माण पर असर पड़ा है.

देखें वीडियो

पीएम से उद्घाटन कराने की मांग

पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देवघर एम्स और एयरपोर्ट का उद्घाटन करने की मांग की है. रणधीर सिंह ने कहा कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स और एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री को खत लिखा है. विधायक ने पीएम से देवघर आकर एम्स एयरपोर्ट का उद्घाटन करने की मांग की और कहा कि पीएम देवघर आकर बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना कर दर्शन करें .

हेमंत सोरेन कर रहे हैं राजनीति

रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर एम्स और एयरपोर्ट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम के कारण ही एम्स और एयरपोर्ट के चालू होने में देरी हो रही है.

राज्य सरकार ने मुहैया करायी है जमीन

इससे पहले 12 जुलाई को रांची में जेएमएम नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने भी बीजेपी पर एम्स को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि देवघर में एम्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने 250 एकड़ जमीन मुहैया कराई है. उन्होंने अब तक एम्स के उद्घाटन नहीं होने के लिए बीजेपी और केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.