जामताड़ाः भाजपा नेता संथाली फिल्म में हीरो की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उन्होंने संथाली भाषा में फिल्म बनाई है. जिसमें वो खुद अभिनय कर रहे हैं. दुमका जिला भाजपा अध्यक्ष परितोष सोरेन ने राजनीतिक जीवन के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा है.
इसे भी पढ़ें- National Short Film Festival: पलामू में पोस्टर का विमोचन, दिखाई गई तीन शार्ट फिल्में
भाजपा नेता बने संथाली फिल्म के हीरोः राजनीतिक जीवन के साथ साथ दुमका जिला भाजपा के अध्यक्ष परितोष सोरेन ने संथाली भाषा में फिल्म बनायी है. हांक रियॉक लड़ाई यानी हक की लड़ाई के नाम से संथाली फिल्म का निर्माण उन्होंने किया है. जिसमें वो खुद हीरो की भूमिका अदा कर रहे हैं. इस फिल्म का प्रोमो सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपने नेता को पर्दे पर नायक के रुप में देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म से काफी उत्साहित हैं भाजपा नेताः संथाली भाषा में बनी इस फिल्म में हीरो का रोल निभा रहे भाजपा नेता परितोष सोरेन अपने इस नये सफर को लेकर काफी उत्साहित हैं. जामताड़ा में मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में काफी कुरूतियां हैं और समय-समय पर कई संथाली फिल्में बनी हैं, जिससे लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. लेकिन इस फिल्म में उन्होंने कुछ अलग करने का प्रयास किया है.
भाजपा नेता परितोष सोरेन ने अपनी संथाली फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मूवी में ग्रामीण परिवेश को लेकर एक बेरेजगार युवक की हक की लड़ाई के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बेरेजगार युवक समाज की बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपने हक की लड़ाई लड़ता है. उन्होंने बताया कि इसमें आम लोगों को भरपूर मनोरंजन देने का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि अभिनय में उनकी बचपन से ही रुचि थी, इसको लेकर उनके भाई और मित्रों ने सहयोग किया और ये फिल्म बनाई.