जामताड़ा: पिकअप वैन मछली गाड़ी के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल जामताड़ा में किया जा रहा है.
पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने पिकअप वैन मछली गाड़ी को जब्त कर लिया है, उसे थाने ले आई है. जबकि उसका चालक और खलासी फरार बताया जा रहा है. अनुसंधान कर रहे जामताड़ा सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रात में बंगाल से मछली गाड़ी लेकर एक पिकअप वैन काफी तेजी और लापरवाही से चितरा की ओर जा रही थी कि जामताड़ा की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े- बेरमो उपचुनाव के लिए 3 कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी, उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाकी
सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से रात में करीब सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से पिकअप वैन मछली गाड़ी जो मछली लेकर जनरेटर चलाते हुए काफी तेजी और लापरवाही से जामताड़ा करमाटांड़ देवघर जाती है. जिसका ना जामताड़ा जिला प्रशासन ने कभी जांच किया जाता है और ना कभी इस पर कोई कार्रवाई की जाती है. नतीजा इससे कई बार इस मछली गाड़ी के लापरवाही के कारण दुर्घटना पूर्व में भी कई बार हो चुकी है. आए दिन इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है पर जामताड़ा का जिला परिवहन विभाग यहां का प्रशासन मछली गाड़ी पिकअप पर मेहरबान है.