जामताड़ा: झारखंड के दो जिले जामताड़ा और धनबाद को जोड़ने वाली बराकर नदी के ऊपर बीरगांव बरबेंदिया घाट पर पुल के निर्माण को सरकार ने मंजूरी दे दी है. लगभग 300 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होने वाला है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने प्रेस बयान जारी कर दी इसकी जानकारी दी. कहा कि यह राज्य का सबसे बड़ा पुल होगा.
ये भी पढ़ें: बरबेंदिया पुल का असली गुनहगार कौन? आपसी टशन या कमीशन की चढ़ी भेंट, जानिए पूरी कहानी
भाजपा पर लगाए आरोप: इस दौरान जामताड़ा विधायक ने कहा कि भाजपा पर 18 साल तक पुल नहीं बनने देने का और मोटी रकम लेने का आरोप भी लगाया. कहा कि यह वर्षों से लोगों की मांग थी. कहा कि इससे संथाल परगना का विकास का मार्ग खुलेगा. विधायक ने कहा कि पुल के बनने से यहां के आस-पास के लोगों का विकास होगा. साथ ही रोजी रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र का विकास होगा. कहा कि किसान को भी इसका लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री का जताया आभार: विधायक इरफान अंसारी ने पुल निर्माण की स्वीकृति दिए जाने से मुख्यमंत्री को प्रति आभार प्रकट किया है. कहा कि शीध्र ही मुख्यमंत्री इस पुल का शिलान्यास करेंगे और उनका भव्य ढंग से स्वागत किया जाएगा. हाथी और घोड़े से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे.
हल्की बारिश में बह गया पुल: बराकर नदी के वीरगांव बरबेंदिया घाट पर वर्षों से पुल अधूरा पड़ा हुआ है. नदी में पुल नहीं होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर नाव से आना-जाना करना पड़ता है. जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. कई बार लोगों को जान भी गंवानी पड़ती है. एक बार दुर्घटना में 14 लोगों की जान भी गंवानी पड़ी है. हल्की बारिश में ही पुल का पिलर ढह गया और पानी में बह गया था. उसके बाद से आने जाने के लिए नाव का ही सहारा लेना पड़ता है.
राज्यपाल से भी लगाई थी गुहार: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण के जामताड़ा दौरा के क्रम में मेझिया में ग्रामीणों के साथ में जनसंवाद में ग्रामीणों ने बराकर नदी के बरबेंदिया घाट पर पुल बनाने की मांग रखी थी. जिसपर राज्यपाल ने नदी पर पुल बनाने का भरोसा दिलाया था.