जामताड़ा: जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से सड़कें बदहाल हो गई हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसकी वजह से लोगों को आनेजाने में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि आवगामन में सुलभता हो सके.
NH-419 की स्थिति जर्जर
जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली 419 नेशनल हाईवे रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बनाए गए डायवर्सन सड़क की स्थिति बारिश से सबसे दयनीय हो गई है. यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. गड्ढे में पूरी तरह से जलजमाव हो गया है, इससे आने-जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों की काफी परेशानी बढ़ गई है. जाम की समस्या के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें- हादसों का हाईवे है पलामू-रांची NH, सड़क रेंगते हैं वाहन
पुराना कोर्ट परिसर सड़क की हालत जर्जर
यही हाल जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर के सड़कों का भी हो गया है. सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. जिस पर वाहनों का आवागमन और लोगों को आने-जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जलजमाव से लोगों के गिरने का भय बना रहता है. वर्षों से यह स्थिति बनी हुई स्थानीय लोग प्रशासन से इस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बदहाल सड़क की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.