जामताड़ा: रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने रविवार को नशाखुरानी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारियों ने यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से बचाव की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-दुमकाः नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ शख्स, पुलिस होश में आने का कर रही इंतजार
दोस्त बनकर देते हैं घटना को अंजाम
जामताड़ा रेल उप निरीक्षक मदन पासवान ने बताया कि ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो रहे है. इस गिरोह के लोग यात्रियों से दोस्ती कर खाने-पीने के सामानों में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देते है और जब यात्रि बेहोश हो जाते हैं तो वो उनका सामान लेकर ट्रेन से उतर जाते हैं, इसलिए यात्रा के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान नहीं लेना चाहिए.
सादे लिबास में पुलिस की तैनाती
रेल उप निरीक्षक ने बताया कि रेल पुलिस ट्रेनों में निगरानी रख रही है. सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गई है. पकड़े जाने पर अपराधी के विरुद्ध सख्त कर्रवाई की जाती है. उन्होंने ट्रेन में सफर करने के दौरान ऐसे संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने पर तुरंत इसकी सूचना देने की अपील की है. जामताड़ा के कर्माटांड़ के आसपास ट्रेन में सफर करने के दौरान नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय हैं, जो ट्रेनों में सफर करने के दौरान यात्रियों को नशा खिलाकर अपना शिकार बनाते हैं. दोस्त बनकर वो किसी बहाने यात्रियों को नशा खिला देते हैं और बेहोश होने के बाद सारा सामान लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसे में रेल पुलिस की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान काफी सराहनीय पहल है.