जामताड़ा: जामताड़ा जिले का अंबा गांव कांसे के बर्तनों के कारीगरों के लिए मशहूर है. यहां के कारीगरों के बनाए बर्तनों का दुमका के बाजारों में ठाठ है पर इस काम से जुड़े 25 परिवारों कि जिंदगी कम मजदूरी के कारण जैसे-तैसे ही कट रही है.
ये भी पढ़ें-कुम्हारों की चाक पर कोरोना की मार, आजीविका छिनने से हाहाकार
कांसा से बर्तन तैयार करने वाले एक कारीगर ने बताया कि वह दुमका से कांसे का टुकड़ा लाता है और फिर उसे गला कर कांसे का बर्तन तैयार करता है. इसके बाद वह तैयार बर्तन फिर दुमका में महाजन को लौटा देता है. इसके लिए उसे एक दिन में दो सौ रुपये मजदूरी मिलती है. जिससे बड़ी मुश्किल से गुजारा हो पाता है.
25 परिवार जुड़े हैं इस काम से अंबा गांव मेंएक अन्य कारीगर ने बताया कि अंबा गांव में कांसे का बर्तन तैयार करने के काम से 25 परिवार जुड़े हैं. वे दिन भर में परिवार के चार सदस्य मिलकर 8 पीस कांसे का बर्तन तैयार करते हैं. इसके बदले उन्हें 200 रुपये मजदूरी मिलती है. कांसे का बर्तन तैयार करने वाले इस कारीगर का कहना है कि बड़ी मुश्किल से घर परिवार चलता है. 200 रुपया आजकल क्या होता है.
अंबा गांव के कांसे के बर्तनों का दुमका में ठाठ सरकार और प्रशासन से नहीं मिलता है सहयोगअंबा गांव में कांसे का बर्तन तैयार करने वाले परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी मेहनत मजदूरी करने को लेकर सरकार और प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिलता है. यदि सरकार और प्रशासन से मदद मिले तो वे खुद भी बर्तन तैयार कर सकते हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति अधिक अच्छी होगी. उनकी कई परेशानियां कम हो सकती हैं.