ETV Bharat / state

रांची में अधिवक्ताओं ने पीएम के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कई मांगों को लेकर कर रहे हैं आंदोलन

राज्य के 21 जिलों के अधिवक्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश एवं उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. हाईकोर्ट से पैदल मार्च करते हुए सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राजभवन पहुंचे.

प्रदर्शन करते अधिवक्ता
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 5:24 PM IST

रांची/जामताड़ा: राज्य के 21 जिलों के अधिवक्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश एवं उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. हाईकोर्ट से पैदल मार्च करते हुए सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राजभवन पहुंचे.

वहीं, जामताड़ा में भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ता संघ विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से बैठक की. उसके बाद प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश और उपायुक्त को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी और सचिव अनिल महतो के नेतृत्व में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने जामताड़ा कोर्ट से शांति मार्च निकाला.

ज्ञापन सौंपने के बाद जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अधिवक्ता अनिल महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञापन में अधिवक्ताओं की पेंशन, आर्थिक मुआवजा, कनीय अधिवक्ताओं को सुविधा देने अलावा मुख्य रूप से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग रखी गई है.

undefined

वहीं, राजधानी रांची में सीसीआई द्वारा पारित प्रस्ताव को लेकर झारखंड बार काउंसिल में आमसभा की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि 12 तारीख को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से दूर रहेंगे. इस वजह से करीब 21 जिलों की व्यवहार न्यायालय में कार्य बाधित रहा. प्रोटेस्ट के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा धारा 144 एरिया में घुसकर प्रदर्शन करने का भी आरोप लगाया गया. कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के जानकारों ने कानून को तोड़कर धारा 144 क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसको लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को भी इसको लेकर पत्र लिखा जाएगा.

जानकारी देते अधिवक्ता
undefined

ये हैं मांग

राज्य सरकार अधिवक्ता कल्याण के लिए कुछ राशि का बजट में उपबंध करे.

राज्य के अधिवक्ताओं को सस्ते दर पर आवास एवं भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए.

राज्य के समस्त अधिवक्ताओं को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए.

अधिवक्ताओं की पूरी एकीकृत व्यवस्थित प्रशिक्षण एवं कार्यशाला बनाए जाने के लिए रांची में भूमि एवं भवन के लिए उचित राशि की व्यवस्था की जाए.

जिन अधिवक्ताओं की आय शुरुआत के चार-पांच साल में लगातार नहीं होती है. उन सभी अधिवक्ताओं को स्टाइपन के तौर पर 5 साल के लिए कम से कम 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिलाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाए.

65 से अधिक उम्र वाले अधिवक्ता जो बीमारी आदि के कारण वकालत नहीं कर पाते. उन सभी अधिवक्ताओं को 10 हजार प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाएं.

रांची/जामताड़ा: राज्य के 21 जिलों के अधिवक्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश एवं उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. हाईकोर्ट से पैदल मार्च करते हुए सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राजभवन पहुंचे.

वहीं, जामताड़ा में भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ता संघ विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से बैठक की. उसके बाद प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश और उपायुक्त को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी और सचिव अनिल महतो के नेतृत्व में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने जामताड़ा कोर्ट से शांति मार्च निकाला.

ज्ञापन सौंपने के बाद जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अधिवक्ता अनिल महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञापन में अधिवक्ताओं की पेंशन, आर्थिक मुआवजा, कनीय अधिवक्ताओं को सुविधा देने अलावा मुख्य रूप से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग रखी गई है.

undefined

वहीं, राजधानी रांची में सीसीआई द्वारा पारित प्रस्ताव को लेकर झारखंड बार काउंसिल में आमसभा की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि 12 तारीख को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से दूर रहेंगे. इस वजह से करीब 21 जिलों की व्यवहार न्यायालय में कार्य बाधित रहा. प्रोटेस्ट के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा धारा 144 एरिया में घुसकर प्रदर्शन करने का भी आरोप लगाया गया. कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के जानकारों ने कानून को तोड़कर धारा 144 क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसको लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को भी इसको लेकर पत्र लिखा जाएगा.

जानकारी देते अधिवक्ता
undefined

ये हैं मांग

राज्य सरकार अधिवक्ता कल्याण के लिए कुछ राशि का बजट में उपबंध करे.

राज्य के अधिवक्ताओं को सस्ते दर पर आवास एवं भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए.

राज्य के समस्त अधिवक्ताओं को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए.

अधिवक्ताओं की पूरी एकीकृत व्यवस्थित प्रशिक्षण एवं कार्यशाला बनाए जाने के लिए रांची में भूमि एवं भवन के लिए उचित राशि की व्यवस्था की जाए.

जिन अधिवक्ताओं की आय शुरुआत के चार-पांच साल में लगातार नहीं होती है. उन सभी अधिवक्ताओं को स्टाइपन के तौर पर 5 साल के लिए कम से कम 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिलाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाए.

65 से अधिक उम्र वाले अधिवक्ता जो बीमारी आदि के कारण वकालत नहीं कर पाते. उन सभी अधिवक्ताओं को 10 हजार प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाएं.

Intro:जामताड़ा जिला के अधिवक्ता गण अपने विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला के उपायुक्त से मिल प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा


Body:पूरे देश भर में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ता संघ अधिवक्ताओं के विभिन्न मांगों समस्याओं को लेकर किए जा रहे आंदोलन के तहत आज जामताड़ा जिला के अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से बैठक कर मांगों को विचार करते हुए प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश से मिले और जिला के उपायुक्त से मिल अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याएं रखी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी एवं सचिव अनिल महतो के नेतृत्व में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने जामताड़ा कोर्ट से शांति मार्च निकाला सर्वप्रथम प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश से मिलकर ज्ञापन सौंपा तत्पश्चात समाहरणालय पहुंच जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा वक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला के उपायुक्त से चर्चा की और अपनी समस्याएं भी रखी जिले के उपायुक्त ने अधिवक्ताओं के समस्या को सुना और ज्ञापन को संबंधित उचित माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे जाने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया ज्ञापन सौंपने के उपरांत जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अधिवक्ता अनिल महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि मांग को लेकर जिला के प्रधान सत्र न्यायाधीश और उपयोग से मिल प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपे हैं जिसमें बजट में अधिवक्ताओं से संबंधित मांग रखी गई है अधिवक्ताओं को पेंशन दिए जाने आर्थिक मुआवजा कनीय अधिवक्ताओं को सुविधा के अलावे अधिवक्ताओं ने मुख्य रूप से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जिला के वरीय अधिवक्ता बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहनलाल भ्रमण ने अधिवक्ताओं के सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए बताया के अधिवक्ता गण अपने हित के लिए आंदोलन कर रहे हैं जिसमें अपना काम छोड़ कर अपने हित की मांग कर रहे हैं अधिवक्ताओं को सुरक्षा पर ज्यादा जोर देते हुए कहा कि अधिवक्ता पक्ष और विपक्ष को लेकर न्यायालय में काम करते हैं जिनके सुरक्षा के कोई गारंटी नहीं है इसे खतरा बना रहता है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की ताकि वह निर्भीक होकर न्यायालय में काम कर सके

बाईट अनिल महतो सचिव जिला अधिवक्ता संघ जामताड़ा एवं मोहनलाल वर्मा वरीय अधिवक्ता जामताड़ा


Conclusion:जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अपने विभिन्न मांगों समस्या को लेकर आंदोलन किए जाने और न्यायिक कार्य से अलग रखने खासकर न्यायिक कार्य नहीं हो पाया मोकिल को बैरन वापस लौटना पड़ा हालांकि अधिवक्ता संघ ने न्यायालय से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रहने के कारण उत्पीड़न आदेश नहीं करने का आग्रह किया था
संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.