जामताड़ा: नाला थाना क्षेत्र के ईसीएल के बंद पड़े कोयले की खदान से हो रहे अवैध खनन और कोयले की तस्करी मामले पर जिला प्रशासन और खनन विभाग रेस हुआ है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक और स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है.
ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जिला का खनन विभाग जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई करने को लेकर एक टीम गठित की जाएगी. इसे लेकर जिला के उपायुक्त को पत्र लिखा जाएगा.
ये भी पढे़ं: ओमान में फंसे मजदूरों की होगी वतन वापसी, सीएम हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री को किया ट्वीट
जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र में ईसीएल के दर्जनों कोयले की बंद पड़ी खदान है, जहां से अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर कोयले की तस्करी की जाती है. इस क्षेत्र में माफिया गिरोह काफी सक्रिय रहता है.