जामताड़ाः जामताड़ा में दूसरे चरण की मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. तीन प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के मतों की गिनती 22 मई सुबह 8 बजे से होगी. इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
ये भी पढ़ें-दूसरे चरण के लिए वोटों की गिनती की तैयारी पूरी, रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
19 मई को दूसरे चरण के तहत जामताड़ा के नारायणपुर, फतेहपुर समेत तीन प्रखंड में मतदान हुआ था. इसके लिए पंचायत चुनाव के मतों की गिनती की प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए दुलाडीह स्थित एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण भवन को मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां पर स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में कैद है.
एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण भवन में रविवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. 22 तारीख से 24 तारीख तक 3 दिन दूसरे चरण के वोटों की गिनती चलेगी और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुनाया जाएगा. निर्वाची पदाधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि स्ट्रांग रूम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.