ETV Bharat / state

जामताड़ा: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे थे 8 लोग, पुलिस ने पकड़कर रखा वापस

जामताड़ा के जेबीसी हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर से 8 लोग फरार हो गए थे, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ कर वापस क्वॉरेंटाइन कर दिया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे थे 8 लोग
8 people tried to run off from quarantine center in Jamtara
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:23 PM IST

जामताड़ा: जिले के जेबीसी हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी हो गई है. बावजूद इसके उन्हें क्वॉरेंटाइन में ही रखा जा रहा है. जिससे मजबूर होकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से 8 लोग फरार हो गए थे, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ कर वापस क्वॉरेंटाइन किया.

देखें पूरी खबर

गिनती में 8 लोग पाए गए कम

मामले में क्वॉरेंटाइन सेंटर के दंडाधिकारी ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद जब लोगों की गिनती की गई तो 8 लोग कम पाए गए, जिससे वहां हलचल मच गई और तत्काल उसकी छानबीन शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि सेंटर से भागे सभी आठों को फिर से क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. दंडाधिकारी का कहना है कि इन लोगों के 14 दिन का क्वॉरेंटाइन का टाइम पूरा हो चुका है. इसलिए ये सभी व्याकुल हैं और इस तरह के प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का 'शतक', सोमवार को रिकॉर्ड बीस मामलों के साथ संख्या पहुंची 103

रिलीफ कैंप में रखने की इजाजत

वहीं, मामले में जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार ने कहा कि क्वॉरेंटाइन से भागने का प्रयास करने वाले सभी लोग बाहरी राज्यों के हैं और माफी के लायक काम नहीं किए है. फिर भी उन्हें समझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी राज्य के बाहर के लोग है, उन्हें सरकार की इजाजत के बीना नहीं छोड़ सकते हैं. उन्हें रिलीफ कैंप में रखने की इजाजत है.

जामताड़ा: जिले के जेबीसी हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी हो गई है. बावजूद इसके उन्हें क्वॉरेंटाइन में ही रखा जा रहा है. जिससे मजबूर होकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से 8 लोग फरार हो गए थे, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ कर वापस क्वॉरेंटाइन किया.

देखें पूरी खबर

गिनती में 8 लोग पाए गए कम

मामले में क्वॉरेंटाइन सेंटर के दंडाधिकारी ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद जब लोगों की गिनती की गई तो 8 लोग कम पाए गए, जिससे वहां हलचल मच गई और तत्काल उसकी छानबीन शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि सेंटर से भागे सभी आठों को फिर से क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. दंडाधिकारी का कहना है कि इन लोगों के 14 दिन का क्वॉरेंटाइन का टाइम पूरा हो चुका है. इसलिए ये सभी व्याकुल हैं और इस तरह के प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का 'शतक', सोमवार को रिकॉर्ड बीस मामलों के साथ संख्या पहुंची 103

रिलीफ कैंप में रखने की इजाजत

वहीं, मामले में जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार ने कहा कि क्वॉरेंटाइन से भागने का प्रयास करने वाले सभी लोग बाहरी राज्यों के हैं और माफी के लायक काम नहीं किए है. फिर भी उन्हें समझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी राज्य के बाहर के लोग है, उन्हें सरकार की इजाजत के बीना नहीं छोड़ सकते हैं. उन्हें रिलीफ कैंप में रखने की इजाजत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.