जामताड़ा: जिले में 7 महीने की एक बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने बच्ची और उसकी मां को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया है, जहां उन दोनों इलाज चल रहा है.
बच्ची के साथ एक नर्स को किया गया है प्रतिनियुक्त
7 महीने की बच्ची और उसकी मां को कोविड-19 अस्पताल में एक अलग कमरे में रखा गया है, जहां देखभाल के लिए अलग से एक नर्स नियुक्त की गई है.
क्या है डॉक्टरों का कहना
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि 7 माह की बच्ची काफी छोटी है, जिसके कारण उसे अलग से एक नर्स देखभाल के लिए नियुक्त कर दिया गया है. साथ ही बच्ची को मां के दूध के साथ अलग से मिल्क प्रोडक्ट सेरेलैक वगैरह दिया जाएगा और दवा नियमानुसार दी जाएगी. ताकि जल्द से जल्द संक्रमण से मुक्ति मिले.
ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी
बता दें कि जामताड़ा में कोरोना से संक्रमित पाए गए 7 माह की बच्ची का दूसरा मामला है. इससे पहले एक 3 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की उचित देखभाल किए जाने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गयी थी.