जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने बंद कमरे में साइबर अपराध कर रहे अड्डे पर छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को पकड़ा है, जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल और 21 सिम बरामद की हैं.
एसपी ने दी जानकारी
जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया गांव में बंद कमरे में साइबर अपराध होने की सूचना पुलिस को मिली थी.
जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी रंगे हाथ पकड़ा. एक भागने में सफल रहा .पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सरकार अपराधियों में दो तीन साइबर अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ साइबर अपराध का मामला दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी पकड़े गए साइबर अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
साइबर अपराध के मामले में पूरे देश भर में बदनाम हो चुके जामताड़ा जिले में पुलिस लगातार साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है.