जामताड़ा: तगादा कर वापस जा रहे पश्चिम बंगाल के एक व्यवसायी से लाखों रुपए दिनदहाड़े लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस कांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूटे गए रुपए में से 4 लाख 79 हजार कैश पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही अपराधियों से हथियार बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी को लूटा, करीब 15 लाख रुपए लेकर हुए फरार
जामताड़ा में लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 अपराधी गिरफ्तार किए हैं. जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गयारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले दिनों दिनदहाड़े पश्चिम बंगाल के बराकर के व्यवसायी से मिहिजाम थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा लाखों रुपए लूट लिए जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस कांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में 2 मिहिजाम का, अन्य धनबाद जिला और पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के नाम समीर अंसारी, गुलाम जिलानी, बाबू अंसारी, इम्तियाज अंसारी, गुड्डू अंसारी और रज्जाक अंसारी बताया गया है.
लूट की रकम और हथियार बरामदः पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की रकम में से 4 लाख 79 हजार कैश बरामद किया है. इसके साथ ही देसी कट्टा और उपयोग में लाए गए मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है. इसके अलावा अपराधियों द्वारा कांड में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल एवं दो मैगजीन के साथ छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
क्या है मामलाः मिहिजाम थाना अंतर्गत बोदमा के पास मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा बीते 12 मई को तगादा कर वापस जा रहे बराकर (पश्चिम बंगाल) के एक व्यवसायी की कार को रोककर अपराधियों द्वारा फायरिंग कर करीब 12 लाख की रकम लूट कर फरार हो गए थे. जिसे लेकर मिहिजाम थाना में मामला दर्ज कराया गया था. व्यवसायी द्वारा कुल 12 लाख के रकम की लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. जिसे लेकर पुलिस के लिए चुनौती का विषय बना हुआ था.
एसपी ने किया था एसआईटी का गठनः दिनदहाड़े एक व्यवसायी से लाखों की लूट की घटना को लेकर जिला के नव पदस्थापित पुलिस कप्तान ने एसआईटी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया. जिसका नेतृत्व जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे. पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में अपराधियों को पता लगाने और उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की. जामताड़ा जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि लूटकांड को लेकर एसआईटी की टीम ने अनुसंधान के क्रम में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से लूटी गई रकम और उपयोग में लाए गए मोबाइल, मोटरसाइकिल और देसी कट्टा बरामद किया गया.
अपराधियों को भेजा जेलः पुलिस ने पकड़े गए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है. पुलिस की मानें तो इस कांड में कुल 10 अपराधी शामिल थे. जिसमें छह के गिरफ्तारी की गयी है. चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही बाकी के सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.