ETV Bharat / state

जामताड़ा: हैदराबाद में फंसे 30 मजदूरों की हुई घर वापसी, 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे

author img

By

Published : May 2, 2020, 12:25 PM IST

लॉकडाउन में हैदराबाद में फंसे झारखंड के मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गई है. विशेष ट्रेन से मजदूर रांची पहुंचे. इस जत्थे में शामिल जामताड़ा के भी 30 मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद उनके घरों तक पहुंचाया गया.

जामताड़ा के मजदूरों की घर वापसी.
जामताड़ा के मजदूरों की घर वापसी.

जामताड़ा: लॉकडाउन में देश के विविध राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है. हैदराबाद से स्पेशल ट्रेन से मजदूर झारखंड पहुंचे. प्रवासी मजदूरों के पहले जत्थे में जामताड़ा के कुल 30 मजदूर रांची से जामताड़ा बस से शनिवार सुबह पहुंचे, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य जांच कर सुरक्षित उन्हें घर पहुंचा दिया गया. हैदराबाद से झारखंड पहुंचे 1200 प्रवासी मजदूरों में जामताड़ा के कुल 30 प्रवासी मजदूर शनिवार को रांची से बस से जामताड़ा पहुंचे.

जामताड़ा के मजदूरों की घर वापसी.

हैदराबाद में फंसे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए लिंगमपल्ली रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन से रांची हटिया स्टेशन पहुंचे. जहां पर रांची से बस द्वारा जामताड़ा शनिवार को पहुंचे.

बस से जामताड़ा प्रवासी मजदूरों के पहुंचने पर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें स्वास्थ्य जांच करने के बाद सुरक्षित उन्हें घर पहुंचाया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है.

घर पहुंचने पर मजदूरों ने जताई खुशी

हैदराबाद से झारखंड पहुंचे जामताड़ा के कुल 30 प्रवासी मजदूरों ने जामताड़ा पहुंचने पर काफी खुशी जताई और सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया.

मजदूरों का कहना था कि वे हैदराबाद में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी का काम कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन में फंस गए. काम बंद रहने के कारण उन्हें काफी दिक्कत होने लगी और घर आने के लिए सरकार से सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई. झारखंड सरकार ने उनकी आवाज सुन ली.

श्रम निरीक्षक ने दी जानकारी

तेलंगाना से झारखंड पहुंचे प्रवासी मजदूरों के पहले जत्थे में जामताड़ा के कुल 30 प्रवासी मजदूरों के पहुंचने पर जानकारी देते हुए जामताड़ा के श्रम निरीक्षक डीके मिश्रा ने बताया कि सारे मजदूर हैदराबाद तेलंगाना में काम करने गए थे, जो रांची शुक्रवार को विशेष ट्रेन से पहुंचे हैं और वहां से बस द्वारा जामताड़ा लाया गया है और इन्हें सुरक्षित घर में छोड़ा जा रहा है और उन्हें घर में रहने को कहा गया है .

यह भी पढ़ेंः झारखंड के मजदूरों को लेकर हटिया पहुंची हैदराबाद से चली स्पेशल ट्रेन

जामताड़ा जिले से काफी संख्या में मजदूर दूसरे राज्य में पलायन करते हैं. रोजी रोजगार के लिए जाते हैं. वे इस लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. सरकार द्वारा अब उन्हें विशेष ट्रेन और बस से लाने की तैयारी की जा रही है. उन्हें घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ऐसे में पहला प्रवासी मजदूर का जत्था हैदराबाद तेलंगाना से झारखंड पहुंचा है, जिसमें 30 मजदूर जामताड़ा अपने सुरक्षित घर पहुंच गए हैं, जबकि दूसरे राज्य में भी कोने-कोने में अभी काफी संख्या में मजदूरों पर फंसे रहने की सूचना है. जिला प्रशासन दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने की तैयारी कर रही है. उन्हें सुरक्षित रखने को लेकर भी तैयारी की है .

जामताड़ा: लॉकडाउन में देश के विविध राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है. हैदराबाद से स्पेशल ट्रेन से मजदूर झारखंड पहुंचे. प्रवासी मजदूरों के पहले जत्थे में जामताड़ा के कुल 30 मजदूर रांची से जामताड़ा बस से शनिवार सुबह पहुंचे, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य जांच कर सुरक्षित उन्हें घर पहुंचा दिया गया. हैदराबाद से झारखंड पहुंचे 1200 प्रवासी मजदूरों में जामताड़ा के कुल 30 प्रवासी मजदूर शनिवार को रांची से बस से जामताड़ा पहुंचे.

जामताड़ा के मजदूरों की घर वापसी.

हैदराबाद में फंसे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए लिंगमपल्ली रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन से रांची हटिया स्टेशन पहुंचे. जहां पर रांची से बस द्वारा जामताड़ा शनिवार को पहुंचे.

बस से जामताड़ा प्रवासी मजदूरों के पहुंचने पर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें स्वास्थ्य जांच करने के बाद सुरक्षित उन्हें घर पहुंचाया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है.

घर पहुंचने पर मजदूरों ने जताई खुशी

हैदराबाद से झारखंड पहुंचे जामताड़ा के कुल 30 प्रवासी मजदूरों ने जामताड़ा पहुंचने पर काफी खुशी जताई और सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया.

मजदूरों का कहना था कि वे हैदराबाद में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी का काम कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन में फंस गए. काम बंद रहने के कारण उन्हें काफी दिक्कत होने लगी और घर आने के लिए सरकार से सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई. झारखंड सरकार ने उनकी आवाज सुन ली.

श्रम निरीक्षक ने दी जानकारी

तेलंगाना से झारखंड पहुंचे प्रवासी मजदूरों के पहले जत्थे में जामताड़ा के कुल 30 प्रवासी मजदूरों के पहुंचने पर जानकारी देते हुए जामताड़ा के श्रम निरीक्षक डीके मिश्रा ने बताया कि सारे मजदूर हैदराबाद तेलंगाना में काम करने गए थे, जो रांची शुक्रवार को विशेष ट्रेन से पहुंचे हैं और वहां से बस द्वारा जामताड़ा लाया गया है और इन्हें सुरक्षित घर में छोड़ा जा रहा है और उन्हें घर में रहने को कहा गया है .

यह भी पढ़ेंः झारखंड के मजदूरों को लेकर हटिया पहुंची हैदराबाद से चली स्पेशल ट्रेन

जामताड़ा जिले से काफी संख्या में मजदूर दूसरे राज्य में पलायन करते हैं. रोजी रोजगार के लिए जाते हैं. वे इस लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. सरकार द्वारा अब उन्हें विशेष ट्रेन और बस से लाने की तैयारी की जा रही है. उन्हें घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ऐसे में पहला प्रवासी मजदूर का जत्था हैदराबाद तेलंगाना से झारखंड पहुंचा है, जिसमें 30 मजदूर जामताड़ा अपने सुरक्षित घर पहुंच गए हैं, जबकि दूसरे राज्य में भी कोने-कोने में अभी काफी संख्या में मजदूरों पर फंसे रहने की सूचना है. जिला प्रशासन दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने की तैयारी कर रही है. उन्हें सुरक्षित रखने को लेकर भी तैयारी की है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.