ETV Bharat / state

जामताड़ा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, ओडिशा के कारोबारी के खाते से उड़ाए थे 89 हजार रुपए - ओडिशा के कारोबारी से ठगी

जामताड़ा से ओडिशा पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपरधियों ने ओडिशा के कारोबारी के खाते से 89 हजार रुपए उड़ाए थे. तीनों अपराधियों को ओडिशा पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड मिलने पर अपने साथ ले गई.

cyber crime in jamtara
जामताड़ा में साइबर अपराध
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 8:29 PM IST

जामताडा: ओडिशा के कालाहांडी थाना क्षेत्र से एक कारोबारी के खाते से 89 हजार रुपए उड़ाने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओडिशा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से सनसनी: खूंटी में पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या

ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई ओडिशा पुलिस

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, चार मोबाइल और 8 सिम कार्ड बरामद किया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों को ओडिशा पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड मिलने पर अपने साथ ले गई. साइबर थाना डीएसपी मंजरुल होदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने तीनों अपराधियों को पकड़ा

साइबर थाना डीएसपी ने ओडिशा पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा थाना क्षेत्र के कालाहांडी के रहने वाले कारोबारी के खाते से अपराधियों ने 89 हजार रुपए उड़ा लिए थे. इसको लेकर ओडिशा में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी और इसी दौरान अपराधियों का लोकेशन जामताड़ा मिला. पुलिस की एक टीम ओडिशा से जामताड़ा पहुंची. इसके बाद झारखंड पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया गया और तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि जामताड़ा साइबर अपराध का गढ़ है. साइबर अपराध के कई मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस कई मामलों में कार्रवाई कर रही है. कई साइबर अपराधियों ने अकूत संपत्ति जमा कर ली है. सभी पर ईडी की नजर है और कई मामलों में संपत्ति जब्त भी हुई है. अपराधी विदेशों में भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

जामताडा: ओडिशा के कालाहांडी थाना क्षेत्र से एक कारोबारी के खाते से 89 हजार रुपए उड़ाने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओडिशा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से सनसनी: खूंटी में पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या

ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई ओडिशा पुलिस

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, चार मोबाइल और 8 सिम कार्ड बरामद किया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों को ओडिशा पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड मिलने पर अपने साथ ले गई. साइबर थाना डीएसपी मंजरुल होदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने तीनों अपराधियों को पकड़ा

साइबर थाना डीएसपी ने ओडिशा पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा थाना क्षेत्र के कालाहांडी के रहने वाले कारोबारी के खाते से अपराधियों ने 89 हजार रुपए उड़ा लिए थे. इसको लेकर ओडिशा में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी और इसी दौरान अपराधियों का लोकेशन जामताड़ा मिला. पुलिस की एक टीम ओडिशा से जामताड़ा पहुंची. इसके बाद झारखंड पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया गया और तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि जामताड़ा साइबर अपराध का गढ़ है. साइबर अपराध के कई मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस कई मामलों में कार्रवाई कर रही है. कई साइबर अपराधियों ने अकूत संपत्ति जमा कर ली है. सभी पर ईडी की नजर है और कई मामलों में संपत्ति जब्त भी हुई है. अपराधी विदेशों में भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.