ETV Bharat / state

जामताड़ाः 18 संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग, मिली अस्पताल से छुट्टी - जामताड़ा में 18 कोरोना संक्रमित स्वस्थ

जामताड़ा में जहां कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमित भी स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को कुल 18 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

corona patient in jamtara
19 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 3:37 PM IST

जामताड़ाः जिले में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण का प्रभाव फैलता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संक्रमित स्वस्थ भी हो रहे हैं. रविवार को कुल 18 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वस्थ हुए लोगों को उत्साह के साथ विदा किया.

19 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ.

चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि स्वस्थ हुए 18 कोरोना संक्रमितों में 16 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं, जिनके स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ट्रूनेट मशीन से विशेष जांच अभियान जामताड़ा जिले में चलाया जा रहा है और पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर तुरंत उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

इसके साथ ही पदाधिकारी ने कहा कि जामताड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी बढ़ता जा रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पर नियंत्रण और रोकथाम को लेकर कड़ी कार्रवाई और सतर्कता बरत रही है.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन आवास में 17 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिसर को किया जा रहा सेनेटाइज

जामताड़ा में कोरोना के कुल 100 मामले
बता दें कि जामताड़ा में कोरोना के कुल 100 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कुल 46 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, अगर राज्य के आंकड़ों की बात करें तो रविवार को 694 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12,882 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है.

जामताड़ाः जिले में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण का प्रभाव फैलता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संक्रमित स्वस्थ भी हो रहे हैं. रविवार को कुल 18 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वस्थ हुए लोगों को उत्साह के साथ विदा किया.

19 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ.

चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि स्वस्थ हुए 18 कोरोना संक्रमितों में 16 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं, जिनके स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ट्रूनेट मशीन से विशेष जांच अभियान जामताड़ा जिले में चलाया जा रहा है और पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर तुरंत उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

इसके साथ ही पदाधिकारी ने कहा कि जामताड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी बढ़ता जा रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पर नियंत्रण और रोकथाम को लेकर कड़ी कार्रवाई और सतर्कता बरत रही है.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन आवास में 17 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिसर को किया जा रहा सेनेटाइज

जामताड़ा में कोरोना के कुल 100 मामले
बता दें कि जामताड़ा में कोरोना के कुल 100 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कुल 46 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, अगर राज्य के आंकड़ों की बात करें तो रविवार को 694 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12,882 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.