जामताड़ा: जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर कुल 14 साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते रंगे हाथ पकड़ा. पकड़े गए अपराधियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
कुल 14 साइबर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर नकेल कसने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाया, जहां साइबर अपराध करते रंगे हाथों 14 साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल, तीन एटीएम, एक मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन के अलावा बैंक का पासबुक और 34 सीम बरामद किया है.
साइबर थाना में पुलिस ने किया मामला दर्ज
पकड़े गए सारे साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है. कई साइबर अपराधी साइबर अपराध को लेकर जेल भी जा चुके हैं. बताया जाता है कि जेल से निकलने के बाद फिर से यह साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर अड्डे पर छापेमारी की और यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
एसपी ने दी जानकारी
जामताड़ा जिले के पुलिस कप्तान पकड़े गए 14 साइबर अपराधियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. इसी के तहत सूचना मिली थी कि साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. टीम गठित की गई, जहां से 14 अपराधी पकड़े गए. एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी पास से 34 सीम 20 मोबाइल, मोटरसाइकिल, कार, एटीएम बरामद किया गया है.