हजारीबाग: मंगलवार को झारखंड में बजट पेश होना है, ऐसे में समाज का हर एक तबका बजट का इंतजार कर रहा है. आइए जानते हैं बजट के बारे में इनकी राय क्या है.
महिला सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी
हमारा बजट कैसा हो इसे लेकर समाज का हर तबका अपना नजरिया रखता है और उम्मीद करता है कि बजट उसके लिए लाभकारी हो. 15 अलग-अलग राज्यों से छात्र हजारीबाग पहुंचे छात्रों ने झारखंड के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, सभी छात्रों का औसतन यह सोच है कि झारखंड में शिक्षा में विशेष रूप से खर्च करने की जरूरत है, ताकि यहां के छात्र पूरे देश में अपना डंका बजा सकें. वहीं छात्राओं ने महिला सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की. छात्रों का मानना है कि महिला सुरक्षा पर भी सरकार को बजट में विशेष प्रधान लाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 01 मार्च की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
पूरे देश में झारखंड की अलग पहचान
छात्रों का यह भी कहना है कि जब वह झारखंड पहुंचे तो यहां की सड़क को देखकर काफी चिंतित हुए. सड़क की व्यवस्था को भी सरकार को दुरुस्त करना चाहिए और एक बड़ी रकम परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करना चाहिए. क्योंकि झारखंड अब अपनी पहचान पूरे देश में बनाई है. यहां से कई ऐसे सितारे हुए हैं जिन्होंने पूरे विश्व में अपना पहचान बनाया है. ऐसे में देश के कोने-कोने से पहुंचे छात्रों ने भी अपने-अपने ढंग से यहां की बजट पर राय दी है.