हजारीबाग: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बंबइया मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. शव की पहचान बगोदर के हरिजन टोला के राजू कुमार के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थाल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को CM हेमंत आज करेंगे सम्मानित, दिया जाएगा लैपटॉप
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार की देर रात में वह हजारीबाग से घर की और आ रहा था, तभी उसकी बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों की ओर से बगोदर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.