हजारीबाग: जिले के लोहसिंघना थाना अंतर्गत सभ्य अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था. युवक की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं: हजारीबागः नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
लोहसिंघना थाना अंतर्गत आशुतोष कुमार ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. युवक हजारीबाग के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई कर कोटा में मेडिसिन की तैयारी कर रहा था. हजारीबाग आने के बाद उसकी तबीयत खराब रहती थी. उसका इलाज भी पटना से चार सालों से चल रहा था. परिजन ने बताया कि कोटा में कोचिंग करने के दौरान ही वह मानसिक रूप से बीमार हो गया था, जिसके कारण उसे वापस घर बुला लिया गया और आज उसने घटना को अंजाम दे दिया है. उसके पिता चंद्रिका राम लघु सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं.