हजारीबाग: जिले में विगत दिनों आत्महत्या की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. गुरुवार को भी 36 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की है.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के नवाबगंज का है. जहां के निवासी अंजन कुमार ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अंजन कुमार की उम्र 36 वर्ष है, जिसकी शादी नहीं हुई थी. वह प्राइवेट कामकर कर रहा था. विगत लॉकडउन में दो बार नौकरी छूट गई, जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन मे था.
कई दिनों से चल रहा था परेशान
मृतक के भाई ने कहा कि अंजन ने रात में खाना नहीं खाया था और अपने कमरे में चला गया. सुबह जब किसी काम को लेकर दरवाजा खटखटाया तो किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली. जब दरवाजे तोड़ कर अंदर गए और देखा कि अंजन ने आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने शव को जप्त कर के आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड वार्ड से हुआ फरार, पुलिस ने दोबारा किया गिरफ्तार
बच्ची का शव कुएं से किया गया बरामद
वहीं, दूसरी घटना इचाक थाना क्षेत्र की है. जहां प्रकाश मेहता की 4 साल की बेटी प्रीती कुमारी का शव कुएं से बरामद हुआ है. वहीं प्रकाश मेहता ने इसके पीछे अपने पड़ोस के रहने वाले लोगों पर आरोप लगाया है. हाल के दिनों में आत्महत्या की प्रवृत्ति हजारीबाग शहर में बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में अकेलापन और डिप्रेशन कारण बताया जा रहा है.