बड़कागांव, हजारीबागः बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम गांव निवासी चंद्रिका महतो का 20 वर्षीय बेटा विकास दांगी पचबहनी के निकट सकनदहा दह में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से युवक डूब गया. गोताखोरों को हादसे के 24 घंटे बाद युवक का शव मिला. हादसा 13 सितंबर को रविवार सुबह हुआ था.
नहाने गया था युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक गांव के अपने दो दोस्तों के साथ बदमाही नदी के दह में नहाने गया था. नहाने के लिए वह दह में कूदा था पर बाहर नहीं आया. वह वहीं डूब गया. उससे डूबता भांपकर उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो वहां भीड़ जुट गई. इसके बाद दिनभर ग्रामीण युवक को दह में तलाशते रहे पर उसका पता नहीं चला. इस पर इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को दी गई. प्रशासन की मदद से सोमवार को दूसरे दिन सुबह गोताखोरों से युवक की तलाश कराई गई. इस दौरान लगभग 24 घंटे बाद करीब 10 बजे उसका शव मिला.
इकलौता बेटा था युवक
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. हादसे के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.बताया जा रहा है कि विकास अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जो रांची में बीएससी में पढ़ता था.