ETV Bharat / state

गैंगस्टर विकास तिवारी के नाम पर लेवी मांगने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने घर से पकड़ा - crime in hazaribag

Man arrested for demanding levy in Hazaribag. हजारीबाग पुलिस ने गैंगस्टर विकास तिवारी के नाम पर लेवी मांगने वाले एक युवक को धर दबोचा. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वह और भी घटनाओं में संलिप्त रह चुका है.

levy demand hazaribag
levy demand hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 9:12 PM IST

हजारीबाग: पुलिस ने लेवी मांगने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रौनक कुमार है. उसे स्वीपर मुहल्ला गिद्दी-ए में उसके घर से पकड़ा गया है.

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिद्दी थाना क्षेत्र के गिद्दी-ए कोलियरी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने वाली जय अंबे रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के कर्मचारियों को ट्रांसपोर्टिंग बंद करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रभारी प्रदीप नारायण की लिखित रिपोर्ट के आधार पर गिद्दी थाना में 3-4 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

घर से पकड़ा गया आरोपी: एसपी ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान की गई. इसी क्रम में 8 जनवरी की रात कुख्यात अपराधी विकास तिवारी के नाम पर धमकी दी गयी और जान से मारने की बात कही गयी. इस घटना की जांच के दौरान रौनक कुमार राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि धमकी देने के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए यह भी स्वीकार किया कि 5 जनवरी को तापिन कोलवारी स्थित मॉडर्न पावर प्लांट कंपनी के शाखा कार्यालय पर गोलीबारी की घटना में वह शामिल था.

हजारीबाग: पुलिस ने लेवी मांगने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रौनक कुमार है. उसे स्वीपर मुहल्ला गिद्दी-ए में उसके घर से पकड़ा गया है.

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिद्दी थाना क्षेत्र के गिद्दी-ए कोलियरी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने वाली जय अंबे रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के कर्मचारियों को ट्रांसपोर्टिंग बंद करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रभारी प्रदीप नारायण की लिखित रिपोर्ट के आधार पर गिद्दी थाना में 3-4 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

घर से पकड़ा गया आरोपी: एसपी ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान की गई. इसी क्रम में 8 जनवरी की रात कुख्यात अपराधी विकास तिवारी के नाम पर धमकी दी गयी और जान से मारने की बात कही गयी. इस घटना की जांच के दौरान रौनक कुमार राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि धमकी देने के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए यह भी स्वीकार किया कि 5 जनवरी को तापिन कोलवारी स्थित मॉडर्न पावर प्लांट कंपनी के शाखा कार्यालय पर गोलीबारी की घटना में वह शामिल था.

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने आए तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

यह भी पढ़ें: Naxalites In Palamu: पलामू में लेवी की रकम के साथ दो माओवादी गिरफ्तार, आठ वाहन जलाने की घटना में थे शामिल

यह भी पढ़ें: Naxalite In Ranchi: रांची में पीएलएफआई का नक्सली गिरफ्तार, लेवी के लिए ईंट भट्ठा संचालक को दे रहा था जान से मारने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.