हजारीबाग: जिले के कुछ युवा कलाकार प्रकृति की गोद में अभिनय करते हुए देखे गए. ये युवा समाज को जागरूक करने का प्रयास अपने वीडियो के माध्यम से कर रहे हैं. युवा कलाकारों का कहना है कि आज का युग संचार क्रांति का है, इसलिए वे छोटे-छोटे वीडियो बनाते हैं और उसे विभिन्न प्लेटफार्म में डालते हैं. ताकि उनके अभिनय को सम्मान मिले और वे अपने सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करें.
राष्ट्र है सर्वोपरि
युवा कलाकार कहते हैं कि 15 अगस्त या फिर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शौक से अपनी गाड़ियों पर तिरंगा झंडा लगाते हैं और फिर 1 साल तक भूल जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. यह तिरंगा हमारी शान है. इस तिरंगे के लिए ही न जाने कितने लोगों ने अपने जीवन की आहुति दे दी. तब जाकर यह देश आजाद हुआ. वहीं आज भी सीमा पर हमारे जवान देश की अखंडता के लिए दिन रात सेवा दे रहे हैं. ऐसे में हम अपने वीडियो के जरिए लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का डीसी ने किया निरीक्षण, सीडीपीओ के साथ सुधार पर की चर्चा
राष्ट्र सर्वोपरि है. ऐसे में हर एक व्यक्ति के नैतिक जिम्मेवारी है कि वह पहले देश के बारे में सोचें और फिर अपने बारे में. ऐसे में हजारीबाग के युवा कलाकार अपनी जिम्मेवारी उठाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.