ETV Bharat / state

हजारीबाग में नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने पति को भेजा जेल - हजारीबाग में मर्डर

बरही थाना अंतर्गत एक महिला की हत्या को लेकर मामला दर्ज किया है. हत्या के आरोप में पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

women murdered in Hazaribagh
हजारीबाग में नवविवाहिता की हत्या
author img

By

Published : May 31, 2021, 1:50 PM IST

हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत करियातपुर नईटांड ग्राम निवासी रामेश्वर यादव की नवविवाहिता पत्नी बैजंती देवी की मौत मामले में बरही थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, हिरासत में लिए गए मृतका के पति रामेश्वर यादव को रविवार को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंः हजारीबागः शादी के 24 दिन बाद ही नवविवाहिता की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

मृतका के पिता ने गिरिडीह सरिया थाना अंतर्गत तेलियासिंह, घुटिया पेसरा ग्राम निवासी महेंद्र यादव पिता देवकी महतो के आवेदन के आधार पर बरही थाने में कांड संख्या - 190/21दिनांक 29.5.21 दर्ज कराया गया है. इसमें दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या करने का आरोप मृतका बैजंती देवी के पति नईटांड ग्राम निवासी रामेश्वर यादव (पिता स्व. टुकन महतो) सहित रामेश्वर यादव के भाई विनोद यादव और उसकी मां और उसकी भाभी को नामजद आरोपी बनाया गया है.

प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या की गई है. गत वर्ष 7 मई को अपनी बेटी का विवाह रामेश्वर यादव से किया था. दहेज को लेकर मारपीट और जहर पिलाकर हत्या कर दी गई. वहीं, आरोपित ससुराल वालों ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ससुराल में नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

इधर, रविवार को मृतका बैजंती देवी का पोस्टमार्टम बाद उसके शव को जब दाह संस्कार के लिए नईटांड उसकी ससुराल लाया गया तो ग्रामीणों ने गोलबंद होकर एंबुलेंस को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब मृतका के पति को जेल भेजा जा रहा है और अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है, तब यहां मृतका का दाह संस्कार और श्राद्ध कार्यक्रम में काफी परेशानी होगी.

इसलिए दाह संस्कार और श्राद्ध कार्यक्रम उसके मायके सरिया के तेलियासिंघा गांव में ही होना चाहिए. मृतका के मायके वालों का कहना था कि मृतका का दाह संस्कार बरही नईटांड के शमशान घाट में ही किया जाएगा. इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसकी सूचना मिलने पर बरही थाने की पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. बाद में शव को परिजन दाह संस्कार के लिए सरिया अपने गांव ले गये.

हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत करियातपुर नईटांड ग्राम निवासी रामेश्वर यादव की नवविवाहिता पत्नी बैजंती देवी की मौत मामले में बरही थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, हिरासत में लिए गए मृतका के पति रामेश्वर यादव को रविवार को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंः हजारीबागः शादी के 24 दिन बाद ही नवविवाहिता की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

मृतका के पिता ने गिरिडीह सरिया थाना अंतर्गत तेलियासिंह, घुटिया पेसरा ग्राम निवासी महेंद्र यादव पिता देवकी महतो के आवेदन के आधार पर बरही थाने में कांड संख्या - 190/21दिनांक 29.5.21 दर्ज कराया गया है. इसमें दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या करने का आरोप मृतका बैजंती देवी के पति नईटांड ग्राम निवासी रामेश्वर यादव (पिता स्व. टुकन महतो) सहित रामेश्वर यादव के भाई विनोद यादव और उसकी मां और उसकी भाभी को नामजद आरोपी बनाया गया है.

प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या की गई है. गत वर्ष 7 मई को अपनी बेटी का विवाह रामेश्वर यादव से किया था. दहेज को लेकर मारपीट और जहर पिलाकर हत्या कर दी गई. वहीं, आरोपित ससुराल वालों ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ससुराल में नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

इधर, रविवार को मृतका बैजंती देवी का पोस्टमार्टम बाद उसके शव को जब दाह संस्कार के लिए नईटांड उसकी ससुराल लाया गया तो ग्रामीणों ने गोलबंद होकर एंबुलेंस को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब मृतका के पति को जेल भेजा जा रहा है और अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है, तब यहां मृतका का दाह संस्कार और श्राद्ध कार्यक्रम में काफी परेशानी होगी.

इसलिए दाह संस्कार और श्राद्ध कार्यक्रम उसके मायके सरिया के तेलियासिंघा गांव में ही होना चाहिए. मृतका के मायके वालों का कहना था कि मृतका का दाह संस्कार बरही नईटांड के शमशान घाट में ही किया जाएगा. इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसकी सूचना मिलने पर बरही थाने की पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. बाद में शव को परिजन दाह संस्कार के लिए सरिया अपने गांव ले गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.