ETV Bharat / state

महिलाएं घोड़ा और बुलेट पर सवार होकर निकालेंगी रामनवमी जुलूस, हजारीबाग में राम जन्मोत्वस को खास बनाने की है तैयारी - हजारीबाग में रामनवमी जुलूस में महिलाएं

वैसे तो हजारीबाग का रामनवमी बेहद खास होता है. लेकिन इस बार इसे और यूनिक बनाने की तैयारी चल रही है. इस बार का जुलूस में महिलाएं घोड़ा समेत बुलेट पर सवार नजर आएंगी.

Etv Bharat
मीडियो का जानकारी देते सनराइज ग्रुप के लोग
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:51 AM IST

हजारीबाग: यहां के रामनवमी की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है. इस बार के रामनवमी को को और भी खास बनाने की कोशिश की जा रही है. इस बार के जुलूस में महिला सशक्तिकरण का नजारा दिखने वाला है. सनराइज ग्रुप 26 मार्च को विशाल जुलूस निकालने की तैयारी में जुट गया है. इस जुलूस में 101 महिलाएं तलवार लेकर, 25 गद्दा और 21 त्रिशूल समेत 301 झंडा लेकर सनातनी जुलूस की शक्ल में निकलेंगी.

ये भी पढ़ें- Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में रामनवमी का जश्न जारी, राममय हुआ शहर

सनराइज ग्रुप ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 40 महिला की टीम ढ़ोल ताशा बजाते हुए श्रीराम की घोष लगाएंगी. 40 महिलाओं की टीम मुंबई से हजारीबाग पहुंचेगी. महिलाएं घोड़े पर सवार होकर लक्ष्मीबाई बनेगी तो दूसरी ओर बुलेट पर भी महिलाएं नजर आएंगी. इस जुलूस में जागरण मंडली भी रहेगी.

सनराइज ग्रुप ने जानकारी दी कि पूरे शहर के हर एक व्यक्ति को इस जुलूस में हम लोग निमंत्रण दे रहे हैं. 200 निमंत्रण कार्ड बाटा भी जाएगा. सभी अखाड़े वालों को हम लोग अपील भी कर रहे हैं कि वह बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लें. यह कार्यक्रम किसी खास मोहल्ला या अखाड़ा का नहीं है बल्कि हजारीबागवासियों का है. कार्यक्रम में महिला लाल या नारंगी साड़ी सूट में हिस्सा लेंगी तो पुरुष कुर्ता पजामा में नजर आएंगे. कार्यक्रम में लगभग 5000 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद भी लगाई जा रही है.

आयोजनकर्ता का कहना है कि रामनवमी में महिलाओं की सहभागिता कम होती है. ऐसे में हम लोगों ने सोचा कि क्यों न महिलाओं को समर्पित किया जाए जुलूस. इसी उद्देश्य से यह पूरा आयोजन किया जा रहा है. आयोजन पिछले तीन-चार सालों से लगातार सनराइज ग्रुप करता आ रहा है. कोरोना के कारण बीच में कार्यक्रम नहीं हो पाया. सनराइज ग्रुप के अध्यक्ष सत्यजीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष तुषार सागर, सचिव नंदन राणा कोषाध्यक्ष इंद्रजीत अग्रवाल ने सम्मिलित रूप से जानकारी दी है. टीम ने कहा है कि इस बार और भी अधिक भव्य तरीके से भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव हम लोग मनाने जा रहे हैं.

हजारीबाग: यहां के रामनवमी की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है. इस बार के रामनवमी को को और भी खास बनाने की कोशिश की जा रही है. इस बार के जुलूस में महिला सशक्तिकरण का नजारा दिखने वाला है. सनराइज ग्रुप 26 मार्च को विशाल जुलूस निकालने की तैयारी में जुट गया है. इस जुलूस में 101 महिलाएं तलवार लेकर, 25 गद्दा और 21 त्रिशूल समेत 301 झंडा लेकर सनातनी जुलूस की शक्ल में निकलेंगी.

ये भी पढ़ें- Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में रामनवमी का जश्न जारी, राममय हुआ शहर

सनराइज ग्रुप ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 40 महिला की टीम ढ़ोल ताशा बजाते हुए श्रीराम की घोष लगाएंगी. 40 महिलाओं की टीम मुंबई से हजारीबाग पहुंचेगी. महिलाएं घोड़े पर सवार होकर लक्ष्मीबाई बनेगी तो दूसरी ओर बुलेट पर भी महिलाएं नजर आएंगी. इस जुलूस में जागरण मंडली भी रहेगी.

सनराइज ग्रुप ने जानकारी दी कि पूरे शहर के हर एक व्यक्ति को इस जुलूस में हम लोग निमंत्रण दे रहे हैं. 200 निमंत्रण कार्ड बाटा भी जाएगा. सभी अखाड़े वालों को हम लोग अपील भी कर रहे हैं कि वह बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लें. यह कार्यक्रम किसी खास मोहल्ला या अखाड़ा का नहीं है बल्कि हजारीबागवासियों का है. कार्यक्रम में महिला लाल या नारंगी साड़ी सूट में हिस्सा लेंगी तो पुरुष कुर्ता पजामा में नजर आएंगे. कार्यक्रम में लगभग 5000 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद भी लगाई जा रही है.

आयोजनकर्ता का कहना है कि रामनवमी में महिलाओं की सहभागिता कम होती है. ऐसे में हम लोगों ने सोचा कि क्यों न महिलाओं को समर्पित किया जाए जुलूस. इसी उद्देश्य से यह पूरा आयोजन किया जा रहा है. आयोजन पिछले तीन-चार सालों से लगातार सनराइज ग्रुप करता आ रहा है. कोरोना के कारण बीच में कार्यक्रम नहीं हो पाया. सनराइज ग्रुप के अध्यक्ष सत्यजीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष तुषार सागर, सचिव नंदन राणा कोषाध्यक्ष इंद्रजीत अग्रवाल ने सम्मिलित रूप से जानकारी दी है. टीम ने कहा है कि इस बार और भी अधिक भव्य तरीके से भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव हम लोग मनाने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.