हजारीबागः पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर से एक महिला का शव बरामद हुआ है(Woman murdered in Hazaribag police line). मृतका की पहचान रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. वह जवान परशुराम कुमार के साथ लिव-इन में रह रही थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती रिंकी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. खून से लथपथ अवस्था में रिंकी का शव क्वार्टर से बरामद किया गया है. घटना मंगलवार रात 8:00 से 9:00 के बीच की बताई जा रही है. बताया जाता है कि रिंकी कुमारी पुलिस लाइन से महज 300 मीटर दूर लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर काम करती थी. वहीं पलामू निवासी पुलिस जवान परशुराम कुमार हजारीबाग में पदस्थापित है. परशुराम कुमार की पत्नी की मौत भी कुछ माह पहले संदिग्ध अवस्था में हुई थी. इसके बाद से वह पेट्रोल पंप कर्मी रिंकी कुमारी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा.
घटना के बाद परशुराम कुमार ने बताया कि वह गिनती के लिए लाइन में गया था. लाइन से लौटने के बाद जब कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ अवस्था में रिंकी का शव पड़ा हुआ था. आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल उसे लेकर गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि यह मामला पूरा संदिग्ध बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक फरवरी माह में जवान परशुराम की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. उसकी 4 बेटियां हैं, सभी नानी घर में रहती हैं.
इस मामले में पुलिसकर्मी को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. पुलिस जवान परशुराम राम ने बताया कि महिला से उसकी जान पहचान होमगार्ड बहाली के दौरान हुई थी. महिला के पिता का नाम सीताराम रविदास है, जो झड़पों का रहने वाला है.