हजारीबागः जिले के इचाक थाना क्षेत्र में एक युवती ने डीएसपी अरविंद कुमार पर शारिरिक शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पीड़िता ने हजारीबाग एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस पर हजारीबाग एसपी ने इचाक थाना प्रभारी को अविलंब कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 21 दिसंबर से स्कूल खोलने की छूट, सिर्फ 10वीं से आगे की होगी पढ़ाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
डीएसपी पर यौन शोषण का आरोप
आवेदन में कहा गया है कि पीड़िता अपने मित्र के जरिए डीएसपी अरविंद कुमार से मिली थी. जब अरविंद कुमार बतौर डीएसपी हजारीबाग में ट्रेनिंग पा रहे थे, तो उन्होंने उनके साथ कई बार शारिरिक संबंध बनाया और शादी करने का दिलासा दिया. दोनों को लेकर 2017 में पंचायत भी हुआ और पंचायत में यह फैसला लिया गया कि शादी दोनों के बीच होगी. इस बाबत पीड़िता के पिता ने बतौर दहेज 9.50 लाख देने की बात भी कही, लेकिन डीएसपी अरविंद कुमार के पिता ने उसकी शादी कहीं और करा दी. इस बात को लेकर वह पहले भी न्याय की गुहार लगा चुकी है. इस मामले को लेकर पीड़िता ने डीएसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.