हजारीबाग: जिले में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए अब पुलिस ने व्यापक तैयारी कर ली है. अगर कोई भी मनचला महिला को छेड़ता है तो महिलाएं पुलिस की मदद व्हाट्सएप के जरिए भी ले सकती हैं. यही नहीं महिला से जुड़ी किसी भी अत्याचार की सूचना पुलिस सीधे व्हाट्सएप के जरिए लेने जा रही है. वहीं शक्ति एप को और भी अधिक कैसे सशक्त बनाया जाए इस पर भी विशेष चर्चा किया जा रहा है. ताकि आधी आबादी को पूरी सुरक्षा दी जा सके.
ऑन-द-स्पॉट की जाएगी कार्रवाई
हजारीबाग एसपी का यह भी कहना है कि अगर हमें महिलाएं ऑन-द-स्पॉट जानकारी देती हैं, तो हम ऑन स्पॉट कार्रवाई भी करेंगे. जिससे कि महिलाओं को सुरक्षा दिया जा सके. एसपी ने महिलाओं से अपील भी की है कि वह इस सुविधा का उपयोग करें. हजारीबाग पुलिस हमेशा महिला सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में घटा कोरोना का ग्राफ, 1.30 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच
शक्ति एप लॉन्च
इसके पूर्व भी महिला सुरक्षा के लिए शक्ति एप लॉन्च किया जा चुका है. लेकिन हजारीबाग में इस एप का उपयोग बहुत कम हो रहा है. इसे डाउनलोड भी बहुत कम लोगों ने किया है. ऐसे में हजारीबाग एसपी की यह महिलाओं से अपील भी है कि इस एप का भी अधिक से अधिक उपयोग करें. ताकि पुलिस को समय पर सूचना मिल सके और वह सुरक्षा देख सके.