हजारीबाग: गर्मी के वक्त अगर दो घूंट साफ और ठंडा पानी मिल जाए तो राहत मिल जाती है. घर पर तो हर कोई ठंडा पानी पी लेता है, लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद अगर पानी मिल जाए तो आत्मा तृप्त हो जाती है. इसी को देखते हुए अब प्रशासन ने बरही
जिसमें उन्हें 15 से ₹20 तक प्रति बोतल भुगतान करना पड़ता है, लेकिन जिला प्रशासन ने अब वाटर एटीएम के जरिए राहगीरों को पानी पिलाने का योजना बनाई है. जिसमें सिक्का डालने के बाद आपको 1 लीटर पानी मिल जाएगा और आप पीकर अपना प्यास बुझा पाएंगे.
ये भी देखें- राजधनवार के पूर्व विधायक ने की मांग, भाजपा में शामिल होने से पहले इस्तीफा दें बाबूलाल
हजारीबाग में 10 से 15 जगहों पर वाटर एटीएम
वहीं, गर्मी के समय आम जनता को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ी रूपरेखा तैयार की है. विधायक फंड से बरही और हजारीबाग में वाटर एटीएम लगाया जाएगा. बरही में कुल 4 और हजारीबाग में 10 से 15 जगहों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय में भी वाटर एटीएम लगाया जाएगा. हजारीबाग में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट, स्कूल और ब्लॉक के आसपास वाटर एटीएम लगाने की बात कही जा रही है.
ये भी देखें- सीएम हेमंत सोरेन हुए 'चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड 2019' के लिए चयनित, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब के हाथों मिलेगा सम्मान
विकलांग और विधवा महिलाओं को मिलेगा जिम्मा
इसकी मुख्य बात यह है कि वाटर एटीएम उन्हें चलाने के लिए दिया जाएगा जो लाचार है. हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजय जाधव ने कहा है कि हम विकलांग और विधवा महिलाओं को वाटर एटीएम चलाने के लिए देंगे. उससे पैसा आएगा वह उन्हें वेतन के रूप में दिया जाएगा. उनकी जिम्मेवारी रहेगी कि वह वाटर एटीएम को दुरुस्त रखें और साफ सुथरा रखें ताकि पानी पीने में समस्या नहीं हो.