ETV Bharat / state

हजारीबाग और बरही में लगेगा वाटर ATM, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को मिलेगा जिम्मा - विकलांग और विधवा महिलाओं को मिलेगा जिम्मा

हजारीबाग की जनता को इस बार गर्मी में पानी की किल्लत का सामना नहीं करना होगा न ही उन्हें अधिक रुपए खर्च करके पेयजल पीना होगा. इस बाबत हजारीबाग जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, इस बार हजारीबाग और बरही विधानसभा में कई जगह वाटर एटीएम लगाने की योजना है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/17-January-2020/5739186_paopao.jpg
हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजय जाधव
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:57 AM IST

हजारीबाग: गर्मी के वक्त अगर दो घूंट साफ और ठंडा पानी मिल जाए तो राहत मिल जाती है. घर पर तो हर कोई ठंडा पानी पी लेता है, लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद अगर पानी मिल जाए तो आत्मा तृप्त हो जाती है. इसी को देखते हुए अब प्रशासन ने बरही

देखें पूरी खबर

जिसमें उन्हें 15 से ₹20 तक प्रति बोतल भुगतान करना पड़ता है, लेकिन जिला प्रशासन ने अब वाटर एटीएम के जरिए राहगीरों को पानी पिलाने का योजना बनाई है. जिसमें सिक्का डालने के बाद आपको 1 लीटर पानी मिल जाएगा और आप पीकर अपना प्यास बुझा पाएंगे.

ये भी देखें- राजधनवार के पूर्व विधायक ने की मांग, भाजपा में शामिल होने से पहले इस्तीफा दें बाबूलाल

हजारीबाग में 10 से 15 जगहों पर वाटर एटीएम
वहीं, गर्मी के समय आम जनता को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ी रूपरेखा तैयार की है. विधायक फंड से बरही और हजारीबाग में वाटर एटीएम लगाया जाएगा. बरही में कुल 4 और हजारीबाग में 10 से 15 जगहों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय में भी वाटर एटीएम लगाया जाएगा. हजारीबाग में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट, स्कूल और ब्लॉक के आसपास वाटर एटीएम लगाने की बात कही जा रही है.

Water ATM will be installed in Hazaribagh and Barhi
हजारीबाग समहणालय

ये भी देखें- सीएम हेमंत सोरेन हुए 'चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड 2019' के लिए चयनित, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब के हाथों मिलेगा सम्मान

विकलांग और विधवा महिलाओं को मिलेगा जिम्मा
इसकी मुख्य बात यह है कि वाटर एटीएम उन्हें चलाने के लिए दिया जाएगा जो लाचार है. हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजय जाधव ने कहा है कि हम विकलांग और विधवा महिलाओं को वाटर एटीएम चलाने के लिए देंगे. उससे पैसा आएगा वह उन्हें वेतन के रूप में दिया जाएगा. उनकी जिम्मेवारी रहेगी कि वह वाटर एटीएम को दुरुस्त रखें और साफ सुथरा रखें ताकि पानी पीने में समस्या नहीं हो.

हजारीबाग: गर्मी के वक्त अगर दो घूंट साफ और ठंडा पानी मिल जाए तो राहत मिल जाती है. घर पर तो हर कोई ठंडा पानी पी लेता है, लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद अगर पानी मिल जाए तो आत्मा तृप्त हो जाती है. इसी को देखते हुए अब प्रशासन ने बरही

देखें पूरी खबर

जिसमें उन्हें 15 से ₹20 तक प्रति बोतल भुगतान करना पड़ता है, लेकिन जिला प्रशासन ने अब वाटर एटीएम के जरिए राहगीरों को पानी पिलाने का योजना बनाई है. जिसमें सिक्का डालने के बाद आपको 1 लीटर पानी मिल जाएगा और आप पीकर अपना प्यास बुझा पाएंगे.

ये भी देखें- राजधनवार के पूर्व विधायक ने की मांग, भाजपा में शामिल होने से पहले इस्तीफा दें बाबूलाल

हजारीबाग में 10 से 15 जगहों पर वाटर एटीएम
वहीं, गर्मी के समय आम जनता को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ी रूपरेखा तैयार की है. विधायक फंड से बरही और हजारीबाग में वाटर एटीएम लगाया जाएगा. बरही में कुल 4 और हजारीबाग में 10 से 15 जगहों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय में भी वाटर एटीएम लगाया जाएगा. हजारीबाग में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट, स्कूल और ब्लॉक के आसपास वाटर एटीएम लगाने की बात कही जा रही है.

Water ATM will be installed in Hazaribagh and Barhi
हजारीबाग समहणालय

ये भी देखें- सीएम हेमंत सोरेन हुए 'चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड 2019' के लिए चयनित, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब के हाथों मिलेगा सम्मान

विकलांग और विधवा महिलाओं को मिलेगा जिम्मा
इसकी मुख्य बात यह है कि वाटर एटीएम उन्हें चलाने के लिए दिया जाएगा जो लाचार है. हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजय जाधव ने कहा है कि हम विकलांग और विधवा महिलाओं को वाटर एटीएम चलाने के लिए देंगे. उससे पैसा आएगा वह उन्हें वेतन के रूप में दिया जाएगा. उनकी जिम्मेवारी रहेगी कि वह वाटर एटीएम को दुरुस्त रखें और साफ सुथरा रखें ताकि पानी पीने में समस्या नहीं हो.

Intro:हजारीबाग की जनता को इस बार गर्मी में पानी की किल्लत का सामना नहीं करना होगा ना ही उन्हें अधिक रुपया खर्च करके पेयजल पीना होगा। इस बाबत हजारीबाग जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है इस बार हजारीबाग और बरही विधानसभा में कई जगह वाटर एटीएम हर लगाने की योजना है।


Body:गर्मी के वक्त अगर दो घुट साफ और ठंडा पानी मिल जाए तो राहत मिल जाती है ।घर पर तो सभी कोई ठंडा पानी पी लेते हैं लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद अगर पानी मिल जाए तो आत्मा तृप्त हो जाती है ।ऐसे में हर एक आमोखास बोतल बंद पानी पैसे देकर खरीदा है। जिसमें उन्हें 15 से ₹20 तक प्रति बोतल भुगतान करना पड़ता है। लेकिन जिला प्रशासन ने अब वाटर एटीएम के जरिए राहगीरों को पानी पिलाने का योजना बनाया है। जिसमें सिक्का डालने के बाद आपको 1 लीटर पानी मिल जाएगा और आप पीकर अपना प्यास बुझा पाएंगे।

गर्मी के समय आम जनता को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ी रूपरेखा तैयार की है। विधायक फंड से बरही और हजारीबाग में वाटर एटीएम लगाया जाएगा। बरही में कुल 4 और हजारीबाग में 10 से 15 जगहों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय में भी वाटर एटीएम लगाया जाएगा। हजारीबाग में बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन ,मार्केट, स्कूल और ब्लॉक के आसपास वाटर एटीएम लगाने की बात कही जा रही है।

मुख्य बात यह है कि वाटर एटीएम उन्हें चलाने के लिए दिया जाएगा जो लाचार हैं। हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजय यादव ने कहा है कि हम विकलांग और विधवा महिलाओं को वाटर एटीएम चलाने के लिए देंगे। उससे पैसा आएगा वह उन्हें वेतन के रूप में दिया जाएगा। उनकी जिम्मेवारी रहेगी कि वह वाटर एटीएम को दुरुस्त रखें और साफ सुथरा रखें ताकि पानी पीने में समस्या नहीं हो।

byte.... विजया जाधव उप विकास आयुक्त हजारीबाग


Conclusion:कहां जाए तो यह अच्छी योजना जिला प्रशासन की है ।जरूरत है इस योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की ताकि गर्मी के वक्त राहगीरों को ठंडा एवं शुद्ध पानी मिल जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.