ETV Bharat / state

हजारीबागः करोड़ों खर्च कर लगवाए गए वाटर एटीएम बने शोभा की वस्तु, उद्घाटन का इंतजार - हजारीबाग में पेयजल के लिए वाटर एटीएम

हजारीबाग में लगभग 2 करोड़ की लागत से वाटर एटीएम लगवाए गए थे. इसका उद्देश्य राहगीरों और व्यवसायियों को कम दाम में पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन उद्घाटन न हो पाने के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

water atm not started in hazaribag
वाटर एटीएम
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 2:32 PM IST

हजारीबागः जिले में राहगीरों और व्यवसायियों को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विधायक फंड से कई इलाकों में वाटर एटीएम लगवाए थे. 6 महीना बीत जाने के बाद भी उद्घाटन न हो पाने के कारण इन वाटर एटीएम से पानी की सुविधा लोगों को दिलाने की शुरुआत नहीं की जा सकी है. ये एटीएम शोभा की वस्तु बन गए हैं.

देखें पूरी खबर
विधायक निधि से लगवाए गए थे एटीएमहजारीबाग सदर विधानसभा में विधायक फंड से लगभग 15 वाटर एटीएम विभिन्न इलाकों में लगाए गए. वाटर एटीएम 6 महीना से बनकर तैयार है, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हुआ. एक वाटर एटीएम लगवाने में लगभग 8 से 10 लाख रुपये खर्च भी हुए हैं. अगर पूरे प्रोजेक्ट को देखा जाए तो लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वाटर एटीएम के शुरू हो जाने से राहगीर और व्यवसायियों को शुद्ध शीतल पेयजल मिल जाता, लेकिन लापरवाही के कारण इस सुविधा का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 15 अक्टूबर से बंद रहेंगी शराब की दुकानें, खुदरा विक्रेताओं ने किया अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान

विधायक ने जल्द इन्हें शुरू कराने का किया वादा
हर एटीएम के बाहर विधायक मनीष जायसवाल का फोटो भी लगा हुआ है. ताकि लोग यह भी समझें कि यह सुविधा विधायक की ओर से दी गई है, लेकिन आम जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही है. गर्मी के पहले जनप्रतिनिधि ने यह आश्वासन भी दिया था कि इस बार गर्मी में राहगीर और व्यवसायियों को बोतल बंद पानी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एटीएम से कम दामों पर पानी मिल जाएगा, लेकिन यह सब अब कोरा सपना ही साबित हुआ है. इस मुद्दे पर सदर विधायक मनीष जायसवाल का कहना है कि इसे जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

हजारीबागः जिले में राहगीरों और व्यवसायियों को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विधायक फंड से कई इलाकों में वाटर एटीएम लगवाए थे. 6 महीना बीत जाने के बाद भी उद्घाटन न हो पाने के कारण इन वाटर एटीएम से पानी की सुविधा लोगों को दिलाने की शुरुआत नहीं की जा सकी है. ये एटीएम शोभा की वस्तु बन गए हैं.

देखें पूरी खबर
विधायक निधि से लगवाए गए थे एटीएमहजारीबाग सदर विधानसभा में विधायक फंड से लगभग 15 वाटर एटीएम विभिन्न इलाकों में लगाए गए. वाटर एटीएम 6 महीना से बनकर तैयार है, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हुआ. एक वाटर एटीएम लगवाने में लगभग 8 से 10 लाख रुपये खर्च भी हुए हैं. अगर पूरे प्रोजेक्ट को देखा जाए तो लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वाटर एटीएम के शुरू हो जाने से राहगीर और व्यवसायियों को शुद्ध शीतल पेयजल मिल जाता, लेकिन लापरवाही के कारण इस सुविधा का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 15 अक्टूबर से बंद रहेंगी शराब की दुकानें, खुदरा विक्रेताओं ने किया अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान

विधायक ने जल्द इन्हें शुरू कराने का किया वादा
हर एटीएम के बाहर विधायक मनीष जायसवाल का फोटो भी लगा हुआ है. ताकि लोग यह भी समझें कि यह सुविधा विधायक की ओर से दी गई है, लेकिन आम जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही है. गर्मी के पहले जनप्रतिनिधि ने यह आश्वासन भी दिया था कि इस बार गर्मी में राहगीर और व्यवसायियों को बोतल बंद पानी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एटीएम से कम दामों पर पानी मिल जाएगा, लेकिन यह सब अब कोरा सपना ही साबित हुआ है. इस मुद्दे पर सदर विधायक मनीष जायसवाल का कहना है कि इसे जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.