हजारीबागः जिले में राहगीरों और व्यवसायियों को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विधायक फंड से कई इलाकों में वाटर एटीएम लगवाए थे. 6 महीना बीत जाने के बाद भी उद्घाटन न हो पाने के कारण इन वाटर एटीएम से पानी की सुविधा लोगों को दिलाने की शुरुआत नहीं की जा सकी है. ये एटीएम शोभा की वस्तु बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 15 अक्टूबर से बंद रहेंगी शराब की दुकानें, खुदरा विक्रेताओं ने किया अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान
विधायक ने जल्द इन्हें शुरू कराने का किया वादा
हर एटीएम के बाहर विधायक मनीष जायसवाल का फोटो भी लगा हुआ है. ताकि लोग यह भी समझें कि यह सुविधा विधायक की ओर से दी गई है, लेकिन आम जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही है. गर्मी के पहले जनप्रतिनिधि ने यह आश्वासन भी दिया था कि इस बार गर्मी में राहगीर और व्यवसायियों को बोतल बंद पानी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एटीएम से कम दामों पर पानी मिल जाएगा, लेकिन यह सब अब कोरा सपना ही साबित हुआ है. इस मुद्दे पर सदर विधायक मनीष जायसवाल का कहना है कि इसे जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है.