हजारीबागः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 से अधिक मामलों में वांछित को उसके साथी के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस को आरोपी के पास से हथियार भी मिला है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लूट की कई वारदात में वांछित था.
![Wanted in Hazaribag arrested for more than 10 robberies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-03-wanted-pkg-7204102_05042021195013_0504f_1617632413_426.jpg)
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि हजारीबाग पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों भोला मेहता और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया है. भोला मेहता पर हजारीबाग के कई थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. मुख्य रूप से भोला मेहता लूट की घटना को अंजाम देता था .पुलिस का कहना है कि वह अपने गांव, इचाक थाना क्षेत्र के मुंगरा गाव पहुंचा था.पुलिस को गुप्त सूचना मिली और योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार के बाद आरोपी ने अपने साथी गौतम कुमार की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने आरोपी के साथी को भी दबोच लिया, दोनों की निशानदेही पर एक हथियार भी बरामद किया गया है. दोनों अपराधी हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.