हजारीबागः जिले के बरही थाना क्षेत्र के श्रीनगर के ग्रामीणों ने सोमवार को बरही थाना का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मारपीट के अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. थाना प्रभारी के अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामीणों ने फोन से उनसे बातचीत की. बातचीत में थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने ग्रामीणों को जल्द कारवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण अपने घर लौटे.
ये भी पढ़ें-कार का झांसा देकर महिला से की ऑनलाइन ठगी, लकी ड्रॉ के नाम पर वसूले 2 लाख 16 हजार
ये है मामला
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक 29 अगस्त को श्रीनगर निवासी अरुण यादव एक सहयोगी के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे. आरोप है कि कुछ लोगों ने एक सुनसान जगह पर अरुण यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में वे बुरी तरह घायल हो गए, जिसको लेकर पीड़ित ने बरही थाने में आवेदन किया था. इस मामले में हरला गांव के तीन लोगों को नामजद किया गया था लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके कारण पीड़ितों के पक्ष में गांव वालों ने प्रदर्शन किया.