हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति को कर्नल कमांडेंट की उपाधि से नवाजा जाएगा. इसको लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से 12 फरवरी 2022 को इसकी अधिसूचना जारी की गई है. 7 मार्च यानी सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस कुलपति को उपाधि देंगे. इसको लेकर राजभवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ेंःविनोबा भावे विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, क्राउड फंडिंग से किया जा रहा कार्यक्रम
हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव को कर्नल कमांडेंट की उपाधि से नवाजे जाएंगे. यह उपाधि डॉ. देव को रक्षा मंत्रालय की सेना शाखा के एनसीसी प्रभाग की ओर से प्रदान किया जाएगा. भारत सरकार के गजट में इसकी सूचना 12 फरवरी 2022 को प्रकाशित की गई है. कुलपति ने अपने पदभार ग्रहण करने के साथ ही एनसीसी की गतिविधियों को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एनसीसी को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कुलपति ने एडीजी एनसीसी के साथ कई बैठक की और एनसीसी को पाठ्यक्रम में शामिल किया.
कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि यह व्यक्तिगत उनके लिए नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि निरंतर छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य किया है. इसी का प्रतिफल है कि मुझे कर्नल कमांडेंट की उपाधि दी गई है.